Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: कोच Gambhir ने भारत की जीत सेना को की समर्पित, पाकिस्तान की बोलती कर दी बंद

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:03 AM (IST)

    Gautam Gambhir Reaction एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। जीत के बाद कोच गौतम गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी यह जीत सशस्त्र बलों को समर्पित की जिन्होंने पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाई।

    Hero Image
    Gautam Gambhir ने भारत की जीत सेना को की समर्पित

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir Statement: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को पाकिस्तान पर भारत की शानदार 7 विकेट की जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर के सफलत होने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

    Gautam Gambhir ने जीत के बाद क्या कहा?

    दरअसल, अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने बॉर्डर पर जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए दिया था। वहीं, अब क्रिकेट के मैदान पर भी भारत ने पाकिस्तान से बदला ले लिया है। रविवार को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी और एशिया कप 2025 में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

    इस मैच में मिली जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Statement) ने भारतीय सैनिकों को ये जीत समर्पित की। उन्होंने मैच के बाद कहा,

    "एक टीम के तौर पर हम पहलगाम हमले के शिकार लोगों के परिवारों के साथ खड़े रहना चाहते थे। हमारे सैनिकों का धन्यवाद, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया।"

    बता दें कि गंभीर का बयान उस समय आया जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर एशिया कप में मिली जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार ने कहा,

    "बस एक बात कहना चाहता हूं। यह सही मौका है। हम पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। यह जीत हम अपने बहादुर सैनिकों को समर्पित करना चाहते हैं। उनकी वीरता हम सबके लिए प्रेरणा है। उम्मीद है कि हम मैदान पर और बेहतर खेल दिखाकर उन्हें मुस्कुराने का और कारण देंगे।"

    भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

    एशिया कप 2025 के छठे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही। साहिबजादा फरहान ने 44 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। आखिर में शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर टीम का स्कोर 127 रन तक पहुंचाया भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव (3/18) और अक्षर पटेल (2/18) ने शानदार गेंदबाजी की।

    इसके जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से किया। टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर तेजतर्रार 31 रन और तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रन की अहम पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: Jasprit Bumrah का गुरूर टूटा! पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'हम पहलगाम पीड़ितों के साथ हैं', सूर्यकुमार ने पाकिस्तान को पटखनी के बाद सेना को समर्पित की जीत