Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 में कौन होगा भारतीय टीम का प्रमुख हथियार? 'स्विंग के सुल्‍तान' ने इस खिलाड़ी को चुना

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 08:45 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने आगामी वर्ल्‍ड कप के लिए अपना अनुमान लगाया है। स्विंग के सुल्‍तान के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने बताया कि भारतीय टीम के लिए वर्ल्‍ड कप में कौन सा खिलाड़ी प्रमुख हथियार होगा। वसीम अकरम ने भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप खिताब का प्रबल दावेदार भी करार दिया है।

    Hero Image
    वसीम अकरम भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से काफी प्रभावित हैं

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की और उन्‍हें आगामी वर्ल्‍ड कप में टीम का प्रमुख हथियार करार दिया।

    वसीम अकरम एशिया कप 2023 फाइनल में हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी स्‍पेल से बहुत प्रभावित हुए। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए और भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर आठवीं बार एशिया कप खिताब जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसीम अकरम ने कहा कि हार्दिक पांड्या वर्ल्‍ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रमुख हथियार होंगे, जो भारत की मेजबानी में 5 अक्‍टूबर से शुरू होगा। स्विंग के सुल्‍तान के नाम से मशहूर अकरम ने रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार भी करार दिया।

    यह भी पढ़ें: दो गेंदों में दो विकेट, Hardik Pandya ने उड़ाई SL बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां, 50 रन पर ढेर हुई पूरी टीम

    वसीम अकरम ने क्‍या कहा

    हार्दिक पांड्या आगामी वर्ल्‍ड कप में भारत के प्रमुख हथियार होंगे। भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम अपने घर में खेल रही है और हमने देखा कि वो क्‍या कर सकते हैं।

    कुलदीप की भी की तारीफ

    वसीम अकरम ने भारतीय टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव की भी जमकर तारीफ की। 57 साल के अकरम ने कहा कि भारतीय टीम काफी मजबूत है।

    क्रिकेट जगत की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    कुलदीप यादव ने एशिया कप में बड़ी टीमों के खिलाफ विकेट लिए। तो यह पूरी टीम है। भारतीय थिंक टेंक को शाबाशी, जिन्‍होंने इन लड़कों का समर्थन किया और सुनिश्चित किया कि वर्ल्‍ड कप से पहले अच्‍छा स्‍क्‍वाड मिले।