'वही जिसने मार-मार के इंग्लैंड का...' युवा भारतीय स्टार से हुई मुलाकात तो वसीम अकरम ने कुछ यूं किया याद
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पिछले दिनों हुई अभिषेक शर्मा से मुलाकात का जिक्र किया। अकरम ने बताया कि वह पहले अभिषेक शर्मा को पहचान नहीं पाए थे। इसके बाद उन्हें याद आया कि वह वही अभिषेक शर्मा हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 गेंद पर शतक लगाया था। वसीम अकरम ने बताया कि उन्होंने भारतीय स्टार से काफी देर बात की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से मुलाकात की। ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद, उनकी मुलाकात का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अकरम युवा खिलाड़ी की तारीफ करते नजर आए।
हाल ही में, दिग्गज ने मुलाकात के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने शुरू में अभिषेक को नहीं पहचाना। हालांकि, जब उन्होंने अपना परिचय दिया, तो अकरम को एहसास हुआ कि वह कौन हैं और उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में शानदार शतक लगाने वाले बल्लेबाज के लिए कुछ अच्छे शब्द कहे और शुभकामनाएं भी दीं।
Wasim Akram appreciating Abhishek Sharma in Dubai. ❤️pic.twitter.com/zMi9KnXEZX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2025
दुबई में हुई मुलाकात
वसीम अकरम ने टेन स्पोर्ट्स पर कहा, देखिए, मैं उनसे दुबई में मिला था। मैं डीपी वर्ल्ड बॉक्स में था। मैंने पहले उन्हें पहचाना नहीं। यह युवा लड़का मेरे पास आया और कहा 'मैं अभिषेक शर्मा हूं'। मैंने कहा वही 'अभिषेक जिसने मार मार के इंग्लैंड का दुंबा बनाया।
उन्होंने कहा, मैंने कहा 'बहुत बढ़िया बेटा'। वह बहुत अच्छा दिखने वाला लड़का है। मैंने उसकी बल्लेबाजी की कुछ क्लिप देखी हैं। मुझे लगता है कि उसका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। मैंने उसे केवल एक सलाह दी: मैंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है, सोचो तुम्हें अपने देश के लिए अगले 15-20 साल और खेलना है।
37 गेंद पर बनाया शतक
अकरम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अभिषेक द्वारा बनाए गए 37 गेंदों पर शतक का जिक्र किया और यहां तक कि उनकी तुलना विस्फोटक शाहिद अफरीदी से की।
वसीम ने कहा, उसमें जिस तरह की प्रतिभा है, मुझे लगता है कि वह एक बहुत अच्छा फील्डर भी है। क्या खिलाड़ी और क्या पारी। 37 गेंद में शतक। मैंने बूम बूम अफरीदी के बारे में सुना था और अब यह। मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन हार्ड हिटिंग बल्लेबाज हैं। उन्हें बस अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- 'मैं वादा करता हूं...' मिन्नत या मेहमाननवाजी? Champions Trophy पर अकरम का दिल को झकझोर देने वाला बयान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।