'बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना', जसप्रीत बुमराह का नाम सुनकर वसीम अकरम ने क्यों कही ये बात? जानिए वजह
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बुमराह मॉर्डन डे ग्रेट हैं और उनका एक्शन अलग है साथ ही उनके पास पेस भी है जो उनको खतरनाक बनाती है। इसी दौरान अकरम ने बुमराह को लेकर एक और बड़ी बात कह डाली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आज के समय का बेहतरीन बॉलर माना जाता है। उनकी तलुना कई बार महान गेंदबाजों से होती है। इसी में एक नाम है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम। कई बार दोनों की तुलना की जाती है कि कौन ज्यादा बेहतर है। अकरम के सामने भी ये सवाल आया और उन्होंने इसका शानदार तरह से जवाब भी दिया।
अकरम पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो टीवी के शो हारना मना है में शिरकत कर रहे थे और तभी उनसे बुमराह को लेकर सवाल किया गया। अकरम ने भारतीय गेंदबाज को 'मॉर्डन डे ग्रेट' बताया है।
तुलना करना ठीक नहीं
अकरम ने कहा कि उनकी और बुमराह की तुलन करना ठीक नहीं है। शो पर अकरम से उनके बुमराह और खुद में से किसी एक को चुनने को कहा गया था। अकरम ने कहा कि दो अलग-अलग समय के खिलाड़ियों की तुलना करना ठीक नहीं है। अकरम ने कहा, "बुमराह शानदार गेंदबाज हैं। उनका एक्शन अलग है, उनके पास गति है और उनको मैनेज करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को श्रेय देना पड़ेगा। 90 के दशक और आज के समय की तुलना नहीं की जा सकती। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और में बाएं हाथ का।"
अकरम ने सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर होने वाली बहस पर भी बात रखी और कहा, "हम सोशल मीडिया पर डिबेट कर सकते जैसे- बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना। न ही मुझे परवाह है और न ही उसे। वो लोग अपने आप में लड़ रहे हैं। वह मॉर्डन डे ग्रेट हैं। मैं अपने समय में अच्छा था। मैंने अपना काम किया। वह काफी प्रभावी गेंदबाज हैं।"
वरुण एरॉन ने की थी तुलना
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने हाल ही में बुमराह की तुलना अकरम से की थी। उन्होंने दोनों को समान ही बताया था। उन्होंने कहा, "बुमराह को अब जीनियस कहना गलत होगा, वह अब इससे आगे जा चुके हैं। वह सेना देशों में विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम से आगे निकल चुके हैं। मेरे लिए ये काफी है क्योंकि वसीम अकरम इस जमीन के सबसे महान गेंदबाज हैं और बुमराह भी उसी मुकाम पर पहुंच चुके है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।