Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC: सहवाग इंडियन टीम के सेलेक्टर्स पर भड़के, कहा- सीनियर खिलाड़ियों की कर देनी चाहिए छुट्टी

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 04:15 PM (IST)

    सहवाग ने कहा द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलने वाले कई युवा खिलाड़ियों को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौका नहीं मिल रहा है। अगर सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो बोर्ड को चाहिए की उनको थैक्स बोल देना चाहिए।

    Hero Image
    सहवाग ने इंडियन टीम के सेलेक्टर पर उठाए सवाल। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम के चयन प्रक्रिया की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलने वाले कई युवा खिलाड़ियों को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौका नहीं मिल रहा है। अगर सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो बोर्ड को चाहिए की उनको थैक्स बोल देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में सहवाग ने कहा कि “आप घर पर द्विपक्षीय श्रृंखला जीत रहे हैं, लेकिन आपको यह देखने की जरूरत है कि आपके कितने शीर्ष खिलाड़ी वहां खेल रहे हैं। वे आमतौर पर ब्रेक लेते हैं, और नए खिलाड़ी मिलते हैं जो द्विपक्षीय श्रृंखला जीताने में मदद करते हैं। इसलिए, यदि वे जीत रहे हैं, फिर उन्हें यहां (विश्व कप में) क्यों नहीं आजमाया जा सकता।"

    "युवा क्रिकेटर निडर होकर खेलते हैं"

    सहवाग ने आगे कहा कि "आप कभी नहीं जानते। ऐसे खिलाड़ी हैं जो उस तरह की निडर क्रिकेट खेलते हैं, जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। ईशान किशन, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, या रुतुराज गायकवाड़। ये सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और रन बनाते हैं।”

    "सीनियर खिलाड़ियों को गिरनी चाहिए गाज"

    सहवाग ने सीनियर्स खिलाड़ियों को लेकर कहा, “न्यूजीलैंड दौरे के लिए सीनियर्स को आराम दिया गया है, कई युवा न्यूजीलैंड दौरे के लिए तैयार हैं। अगर वे न्यूजीलैंड में जीतते हैं तो उन्हें क्या इनाम मिलेगा? इसलिए, सीनियर्स पर दबाव होना चाहिए। उन्हें बताया जाना चाहिए कि ऐसे लड़के हैं जो हैं, अच्छा स्कोर कर रहा है और अगर सीनियर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उन्हें बोर्ड द्वारा ' थैक्स बोल जा सकता है।”

    गौरतलब हो कि पिछले 11 महीनों में, टीम इंडिया ने 9 द्विपक्षीय T20I सीरीज खेली हैं। इममें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी मजबूत शामिल थीं। इन द्विपक्षीय सीरीजों में भारत ने उम्दा प्रदर्शन किया था।

    यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय क्रिकेटर को आया गुस्सा, कहा- वर्ल्ड कप हारने के बावजूद खिलाड़ी सुपरस्टार बने रहेंगे

    यह भी पढ़ें- Sania Mirza Divorce: क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया है तलाक, टेनिस स्टार ने पति का छोड़ा घर