Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli ने नया फोन खरीदा और खो दिया, फैंस से ट्वीट करके पूछा ये सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 11:25 AM (IST)

    Virat Kohli Twitter कोहली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आप नया फोन खरीदें और बिना अनबॉक्स किए हुए उसे खो दें तो इससे भारी दुख और कोई नहीं होता।

    Hero Image
    Virat Kohli ने नया फोन खोने पर ट्वीट कर फैंस पूछा सवाल। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा। इससे पहले ही भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के साथ अजीब घटना घट गई। कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि नया फोन खरीदा था, बिना डिब्बा खोले ही उसे खो दिया। अब कोहली ट्वीट कर फैंस से इसको लेकर सवाल पूछ रहे कि क्या उनके साथ भी कभी ऐसा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कोहली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आप नया फोन खरीदें और बिना अनबॉक्स किए हुए उसे खो दें तो इससे भारी दुख और कोई नहीं होता। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट फैंस से यह सवाल किया कि क्या उनके साथ भी कभी ऐसा हुआ है।

    फैंस ने दिया सवाल का जवाब

    इस सवाल के जवाब में कई फैंस ने उन्हें सिंपैथी दी तो कई फैंस ने सुझाव दिया की नया खरीद लो पैसों की कमी थोड़े है। वहीं, कई फैंस ने दुख जाता है। हालांकि मामला क्या है ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कोहली के ट्वीट से यह पता चलता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है या फिर किसी नई विज्ञापन कंपनी के लिए कोई प्रचार कर रहे हैं।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज

    गौरतलब हो कि कोहली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वह इस वक्त नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले टेस्ट मैच के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। 9 फरवरी से दोनों देशों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।

    यह भी पढ़ें- Aaron Finch Retirement : एरोन फिंच के नाम आईपीएल में दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड, दो भारतीय खिलाड़ी हैं पीछे

    यह भी पढ़ें- ईशान और ऋषभ लंबे समय तक खेल सकते हैं क्रिकेट, डरबन सुपरजाइंट्स के कप्तान डिकाक ने की प्रशंसा