Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Virat Kohli जैसे गया, उससे दुख हुआ', रवि शास्‍त्री ने बीसीसीआई को घेरा; नई बहस छेड़ी

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:10 AM (IST)

    विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। रवि शास्‍त्री ने कहा कि कोहली के इस तरह जाने से वो दुखी महसूस कर रहे हैं। याद हो कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास से दुखी हैं रवि शास्‍त्री

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री का मानना है कि विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास को बेहतर ढंग से संभाला जा सकता था क्‍योंकि वो अच्‍छी विदाई के हकदार हैं। शास्‍त्री ने साथ ही कहा कि पिछले साल ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के बाद कोहली को दोबारा कप्‍तान बना देना चाहिए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि 12 मई 2025 को विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। उन्‍होंने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये संन्‍यास की घोषणा की थी। किंग कोहली ने 123 टेस्‍ट में 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए। कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास से क्रिकेट जगत हैरान था।

    रवि शास्‍त्री ने क्‍या कहा

    रवि शास्‍त्री की सोशल मीडिया पर सोनी लिव ने एक क्लिप शेयर की, जिसमें पूर्व हेड कोच कहते हुए नजर आए, 'जब आप चले जाते हो, तब लोगों को एहसास होता है कि कितने बड़े खिलाड़ी थे। मुझे दुख हुआ कि वो चला गया और जिस तरह वो गया। मेरे ख्‍याल से इसे बेहतर ढंग से संभाला जा सकता था। वहां ज्‍यादा संवाद होना चाहिए था।'

    यह भी पढ़ें: 'मैं हैरान रह गया', Ravi Shastri का खुलासा; Virat Kohli ने टेस्‍ट रिटायरमेंट से पहले उनसे की थी बातचीत

    कप्‍तान बनाना चाहिए था

    रवि शास्‍त्री ने यह भी कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर 1-3 की करारी हार के बाद वो विराट कोहली को दोबारा कप्‍तान बना देते। याद हो कि शास्‍त्री और कोहली की जोड़ी ने भारत को ऑस्‍ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्‍ट सीरीज जीत दिलाई थी।

    शास्‍त्री ने कहा, 'अगर मेरा इससे कुछ भी लेना-देना होता तो मैं इस साल ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के बाद सीधे कोहली को कप्‍तान बना देता।' कोहली और रोहित शर्मा के टेस्‍ट संन्‍यास लेने के बाद शुभमन गिल को नया कप्‍तान बनाया गया है। भारतीय टीम 20 जून से इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।

    इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारत का स्‍क्‍वाड

    शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत, यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईस्‍वरन, करुण नायर, नीतिश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: रवि शास्त्री से टॉस के समय हुई बड़ी गलती, फिर फैंस से लाइव मांगी माफी- VIDEO