Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'विराट कोहली को साल में दो टेस्‍ट खेलने वाला भी आउट कर सकता है', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने निकाली भड़ास

    भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के ऑफ साइड के बाहर की कमी को गाबा टेस्‍ट से पहले एक बार फिर याद दिलाया गया। भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज ने कहा कि कोहली को साल में दो टेस्‍ट खेलने वाला गेंदबाज भी आउट कर सकता है। पूर्व बल्‍लेबाज ने साथ ही पूछा कि भारतीय गेंदबाज क्‍यों ट्रेविस हेड की कमजोरी को उजागर नहीं कर पाते?

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 12 Dec 2024 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली की कमजोरी पर मोहम्‍मद कैफ ने कसा तंज

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज मोहम्‍मद कैफ ने विराट कोहली पर निशाना साधा है। कैफ ने कहा कि कोई भी गेंदबाज हो, जिसने कम मैच भी क्‍यों नहीं खेले हो, वो जानता है कि विराट कोहली को आउट करने के लिए कहां गेंदबाजी करनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली को आउट करने का एक तरीका कॉमन बनता जा रहा है। तेज गेंदबाज उन्‍हें कई बार आसानी से अपना शिकार बनाते आ रहे हैं। गेंदबाज को करना इतना होता है कि ऑफ स्‍टंप के बाहर लाइन पर गेंदबाजी करे तो कोहली के बल्‍ले का किनारा लगेगा और पीछे मुस्‍तैद खिलाड़ी कैच पकड़ लेंगे। अब गेंदबाजों के लिए कोहली को आउट करने का आश्‍चर्यजनक तरीका नहीं खोजना होता है।

    पहले तो यह बात कही गई कि कोहली क्रीज पर जहां खड़े होते हैं, वहां से आगे आकर शॉट लगाना मुश्किल होता है। मगर भारतीय बल्‍लेबाज ने अपनी स्थिति में सुधार किया। फिर भी वह ऑफ स्‍टंप के बाहर जाती गेंदों पर संघर्ष करते हुए नजर आते हैं।

    अब बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ही उनके आउट होने के तरीके देख लीजिए। पर्थ की पहली पारी में गेंद उछालभरी आई, जो उनके ग्‍लव्‍स पर लगकर गई। इस पर डिफेंस किया जा सकता था? मुश्किल था। मगर कोहली के स्‍तर को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस गेंद को संभाला जा सकता था।

    कोहली को परेशान कर रहा है कि आगे आकर गेंद को रोकना। पर्थ की तेजतर्रार पिच पर कोहली के पास पर्याप्‍त समय नहीं था कि हाथों को गेंद से दूर ले जाएं। दूसरी पारी में तो कोहली ने थके हुए ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों का पूरा फायदा उठाया और शतक जमाकर अपनी धाक दिखाई।

    हालांकि, एडिलेड टेस्‍ट में कोहली फिर एक ही अंदाज में आउट हुए। दोनों पारियों में कोहली पर ऑफ स्‍टंप के बाहर गुड लेंथ पर निशाना साधा गया। कोहली एडिलेड में बड़ा स्‍कोर बनाने में असफल रहे।

    यह भी पढ़ें: 'Rohit Sharma ओवरवेट हैं और उनकी फिटनेस अच्‍छी नहीं...', पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्‍तान पर कसा जोरदार तंज

    कैफ ने उजागर की कमी

    कैफ ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि स्‍कॉट बोलैंड, जिन्‍हें ऑस्‍ट्रेलियाई एकादश में नियमित जगह भी नहीं मिलती, वो भी जानते हैं कि कोहली को कैसे आउट करना है।

    उन्‍होंने कहा, ''बोलैंड जैसा गेंदबाज, जिसने साल में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए दो या तीन टेस्‍ट खेले। वो आए और जानते हैं कि कोहली को किधर गेंदबाजी करके विकेट निकालना है। ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंद डालो और कोहली का विकेट पाओ। कोहली के बल्‍ले का बाहरी किनारा लगेगा और विकेट के पीछे खड़े खिलाड़ी कैच लपकेंगे। यह खुला राज हो चुका है।''

    ट्रेविस हेड की कमजोरी क्‍यों नहीं मिली

    मोहम्‍मद कैफ ने हैरानी जताई कि भारतीय गेंदबाज ट्रेविस हेड की कमी को उजागर नहीं कर सके, जिस तरह कंगारू गेंदबाजों ने कोहली की कमजोरी पता की। उन्‍होंने कहा, ''अगर बोलैंड जानते हैं कि कोहली को कैसे फंसाना है तो हमारे गेंदबाज ट्रेविस हेड की कमी क्‍यों नहीं पता लगा पाए? अगर हेड की कमजोरी ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंदों पर है तो उन्‍हें वहां लगातार गेंदबाजी क्‍यों नहीं की गई? हर बल्‍लेबाजी की कमजोरी होती है।''

    उन्‍होंने साथ ही कहा, ''सभी को कोहली की कमजोरी पता है। आप ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंदबाजी करो और उनके बल्‍ले का बाहरी किनारा लग जाता है। आपको ट्रेविस हेड के साथ ऐसी रणनीति अपनाने की जरुरत है। आपको सही योजना के साथ जाने की जरुरत है। पहली ही गेंद से हमला करना होगा। आपको उनकी कमजोरी ढूंढने के लिए योजना बनाना पड़ेगी। तभी उनका विकेट ले पाएंगे।''

    कंगारू टीम से घबराने की जरुरत नहीं

    मोहम्‍मद कैफ ने साथ ही कहा, ''हम सभी गलती करते हैं। मुझे नहीं लगता कि इस ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से घबराने की जरुरत है। हमने पहला मैच जीता। ऑस्‍ट्रेलिया ने अच्‍छा खेला और दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। यह भारतीय टीम मजबूत है। हम गाबा में दमदार वापसी कर सकते हैं।''

    यह भी पढ़ें: विराट कोहली करेंगे डॉन ब्रैडमैन के 76 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, जो एडिलेड में नहीं हुआ वो ब्रिस्बेन में होकर रहेगा!