IND vs ENG Test: इंग्लिश क्रिकेटर को भी खलेगी विराट कोहली की कमी, सीरीज से पहले बयां की दिल की बात
20 जून से शुरू होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे। हाल ही में दोनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का मानना है कि टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के औरा और स्लिप में उनके चहकने की कमी खलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 20 जून से शुरू होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे। हाल ही में दोनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का मानना है कि टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के औरा और स्लिप में उनके चहकने की कमी खलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में होगा।
ओली पोप ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट सीरीज में अनुपस्थिति पर कहा कि उनके पास उनकी जगह भरने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी हैं। हालांकि, पोप ने यह भी कहा कि भारत को मैदान पर विराट कोहली की मौजूदगी की कमी खलेगी क्योंकि वह हमेशा विपक्ष का सामना करते थे।
टॉकस्पोर्ट क्रिकेट से बातचीत में पोप ने कहा, "यह एक युवा भारतीय टीम है, लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है। भारतीय टीम के पास बहुत से युवा खिलाड़ी हैं। उनके नए कप्तान शुभमन गिल एक बेहतरीन प्लेयर हैं। स्लिप पर तैनात रहने वाले और जोरदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली की कमी खलेगी, लेकिन भारतीय टीम के पास कुछ अच्छे प्लेयर हैं, इसलिए वे आत्मविश्वास से भरे होंगे। हमारे खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं।"
पोप ने यह भी कहा कि भारत जैसी बेहतरीन टीम का सामना करना एक बड़ी चुनौती होगी। यह सीरीज इस साल के अंत में होने वाली एशेज के लिए एक अच्छी तैयारी करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, "हमारे लिए भारत के साथ खेलने का यह एक शानदार समय है। पिछली गर्मियों में हमने वेस्टइंडीज और श्रीलंका का सामना किया था, लेकिन भारत जिस तरह की बेहतरीन टीम लेकर आएगा, वह हमें एशेज की तैयारी करने में मदद करेगा। हमारे लिए भारत के साथ खेलने का यह सही समय है। फिर एक बार जब एशेज आएगी, तो यह रोमांचक होगा।"
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 20 से 24 जून
- दूसरा टेस्ट: 2 से 6 जुलाई
- तीसरा टेस्ट: 10 से 14 जुलाई
- चौथा टेस्ट: 23 से 27 जुलाई
- पांचावां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Test: श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में नहीं मिली जगह, पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, गिना दीं खूबियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।