Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Test: श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में नहीं मिली जगह, पूर्व कप्‍तान ने उठाए सवाल, गिना दीं खूबियां

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम का पहले ही एलान हो चुका है। श्रेयस अय्यर को टेस्‍ट टीम में जगह नहीं दी गई। पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति से खुश नहीं हैं।

    Hero Image
    इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे अय्यर। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड में है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम का पहले ही एलान हो चुका था। हालांकि, श्रेयस अय्यर को इस 18 सदस्‍यीय टीम में जगह नहीं दी गई। पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति से खुश नहीं हैं। अय्यर पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 में आईपीएल खिताब जिताया। इसके बाद आईपीएल 2025 में अय्यर की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्‍स फाइनल तक पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांगुली ने टेस्ट टीम में अय्यर की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए थे और पिछले एक साल में उनके शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया था। गांगुली ने कहा कि अय्यर ने शॉर्ट बॉल की अपनी कमजोरी पर भी काम किया है और दबाव में रन बनाने के लिए उनकी तारीफ की।

    रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में गांगुली ने कहा, "पिछले एक साल में अय्यर का खेल सर्वश्रेष्‍ठ रहा है। उन्हें इस टीम में होना चाहिए था। पिछला एक साल अय्यर के लिए शानदार रहा है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम से बाहर रखा गया। वह अब दबाव में रन बना रहे हैं, जिम्मेदारी ले रहे हैं और शॉर्ट बॉल को अच्छी तरह खेल रहे हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट अलग है, लेकिन मैं उन्हें इस सीरीज में शामिल करना चाहता था ताकि देख सकूं कि वह क्या कर सकते हैं।"

    अय्यर ने अपने करियर में अब तक 14 टेस्‍ट खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्‍होंने 36.86 की औसत और 63.01 की स्‍ट्राइक रेट से 811 रन बनाए हैं। टेस्‍ट में उनके नाम 50 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी दर्ज है। श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार 2024 में टेस्ट मैच खेला था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच में ही टीम से बाहर कर दिया गया था। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने मुंबई के लिए सात पारियों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए थे।

    गांगुली ने कहा, "हमें बस दो चीजों की जरूरत है, अच्छी बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह का फिट रहना। हमने ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न (2020-21) में युवा बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ जीत हासिल की थी। इसमें विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं थे। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम जीत क्यों नहीं सकते।"

    ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने इंग्लैंड दौरे के लिए की खास पिच की डिमांड, क्यूरेटर ने किया खुलासा