Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir ने इंग्लैंड दौरे के लिए की खास पिच की डिमांड, क्यूरेटर ने किया खुलासा

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:43 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पहला टेस्ट जो कि 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाना है उसकी पिच को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गंभार ने पिच क्यूरेटर से खास डिमांड की है।

    Hero Image
    Gautam Gambhir ने पिच क्यूरेटर से की खास डिमांड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल की नजरें इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला टेस्ट जो कि 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाना है, उसकी पिच को लेकर कोच गंभार ने क्यूरेटर से खास डिमांड की है। बेकेनहम काउंटी ग्राउंड के मुख्य क्यूरेटर जोश मार्डन ने इस बात का खुलासा किया है।

    Gautam Gambhir ने पिच क्यूरेटर से की खास डिमांड

    दरअसल, रेवस्पोर्ट्स रिपोर्ट के अनुसार, बेकेनहम काउंटी ग्राउंड के मुख्य क्यूरेटर जोश मार्डन ने खुलासा किया कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारी के बारे में स्पष्ट संदेश दिया था कि हमें एक अच्छी पिच चाहिए।

    बता दें कि भारतीय टीम हेडिंग्ले लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ये दिग्गजों के बिना पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज हैं, जिससे एक नए युग की शुरुआत होगी।

    इस टेस्ट सीरीज से पहले गंभीर और कोचिंग स्टाफ ने पिच क्यूरेटर मार्डन से बात की और पिच स्थितियों के बारे में एक स्पष्ट संदेश भेजा। उनकी मांग सीधी थी कि एक अच्छी पिच जो न तो बहुत सपाट हो और न ही बहुत हरी हो।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को खतरा! इंग्लैंड ने 6 फीट 4 इंच कद के बॉलर को बुलाया; केएल राहुल का कर चुका शिकार

    वहीं, मार्डन ने रेवस्पोर्ट्ज को बताया कि गंभीर ने ऐसी पिच की डिमांड की है जो गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए समान परिस्थितियां प्रदान कर सके, इसलिए उन्होंने घास की मोटाई, नेट की चौड़ाई और लंबाई बढ़ाई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया द्वारा मौजूदा समय में इस्तेमाल किए जाने वाली पिचों पर हमारी सामान्य सफेद गेंद की सतहों की तुलना में थोड़ी ज्यादा घास है। यह एक संतुलन पिच है।

    IND vs ENG Test: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार-

    शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

    comedy show banner
    comedy show banner