Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर खिलाड़ी को पता है रिटायरमेंट का...', रोहित-कोहली पर श्रीलंकाई क्रिकेटर का बड़ा बयान, मेरठ में खोली क्रिकेट एकेडमी

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज में प्रदर्शन के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी रिटायरमेंट की बातें उठने पर दिलशान ने कहा कि उनके विचार से दोनों बल्लेबाजों में काफी क्रिकेट शेष है। दोनों को कुछ और साल क्रिकेट खेलना चाहिए। विशेष तौर पर विराट कोहली अभी और खेलें। कहा कि एक सीरीज में खराब प्रदर्शन अच्छा या बुरा नहीं बना सकती है।

    By Jagran News Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 20 Dec 2024 06:25 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान पहुंच मेरठ। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दिलस्कूप शॉट के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने कहा कि व्यवस्था के अंतर्गत या मीडिया में रिटायरमेंट की बत उठने लगे, इससे पहले खिलाड़ी को खुद ही रिटायर होने का निर्णय ले लेना चाहिए। आर. अश्विन के बीच सिरीज में रिटायरमेंट की घोषणा के सवाल पर दिलशान ने कहा कि एक खिलाड़ी को ही यह बात सबसे अच्छी तरह से पता होती है कि उन्हें कब खेल को अलविदा कहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन देश के बेहतरीन ऑफ स्पिनर रहे हैं। वर्तमान में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने जो निर्णय लिया है वह उचित ही लिया होगा। शुक्रवार को बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्सिंथेसिस एड्वन के अंतर्गत दिलस्कूल क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ करने मेरठ पहुंचे दिलशान ने बताया कि जब उन्होंने रिटायरमेंट का निर्णय लिया था, तब बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा था। मुझे लगा कि अब रिटायरमेंट लेकर युवाओं को मौका देना चाहिए, मैंने वही किया।

    रोहित-विराट पर भी उठ रही अंगुली

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी रिटायरमेंट की बातें उठने पर दिलशान ने कहा कि उनके विचार से दोनों बल्लेबाजों में काफी क्रिकेट शेष है। दोनों को कुछ और साल क्रिकेट खेलना चाहिए। विशेष तौर पर विराट कोहली अभी और खेलें। कहा कि एक सीरीज में खराब प्रदर्शन किसी टीम या खिलाड़ियों को अच्छा या बुरा नहीं बना सकती है। दोनों के नाम भारत के विश्वकप जीतने से लेकर कई उपलब्धियां जुड़ी हैं। रोहित शर्मा अच्छे कप्तान हैं औश्र अच्छे टूर्नामेंट भी जीते हैं। यह दोनों खिलाड़ी दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में शुमार हैं।

    मेरठ में दिलशान की क्रिकेट एकेडमी

    मेरठ में दिलशान क्रिकेट एकेडमी शुरू कर रहे हैं, जिसमें खिलाड़ियों को बेहतरीन क्रिकेट प्रशिक्षण के साथ ही श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया सहित भारत के सीनियर खिलाड़ियों से भी प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिलवाएंगे। उन्होंने बताया कि क्रिकेट एकेडमी के लिए पिछले सात-आठ महीनों से करिकुलम तैयार किया जा रहा था। शुक्रवार को मेरठ सहित दिल्ली-एनसीआर में चार क्रिकेट ट्रेनिंग एकेडमी की शुरुआत हुई है।

    इंटरनेशनल खिलाड़ियों से मिलेगा अनुभव

    दिलस्कूप क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रशिक्षण का अलग अनुभव मिलेगा। बताया कि मेरठ में बने बल्लों से श्रीलंका के बहुत से खिलाड़ी खेलते हैं। यहां बैट लेने भी आते हैं। इसीलिए अपने ब्रांड बीबी23 के लिए मेरठ में बल्ला तैयार करवाने आए हैं। मेरठ में उनके बल्ला ब्रांड को भी एकेडमी के संयोजक आर्यन चौहान देख रहे हैं। पाकिस्तान में टीम पर हुए हमलों के बाद वहां जाकर खेलने की परिस्थितियों के सवाल पर दिलशान ने कुछ नहीं बोला।

    श्रीलंका में आई क्राइसिस पर दिलशान बोले कि कोविड और क्राइसिस के बाद नई सरकार की अगुआई में श्रीलंका आगे बढ़ चुका है। भारत ने भी श्रीलंका की काफी मदद की और भारत के लोगों को अब पर्यटन के लिए श्रीलंका आना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- संन्यास के बाद क्या करेंगे R Ashwin? पत्नी प्रीति ने कर दिया खुलासा, ये काम करते आ सकते हैं नजर, देखें Video