Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संन्यास के बाद क्या करेंगे R Ashwin? पत्नी प्रीति ने कर दिया खुलासा, ये काम करते आ सकते हैं नजर, देखें Video

    टेस्ट क्रिकेट में भारत से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। अश्विन के संन्यास के फैसले से सभी को हैरानी हुई। अश्विन को लेकर ये खबरें उठने लगी हैं कि वह संन्यास के बाद क्या करेंगे। उनकी पत्नी प्रीति ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि अश्विन संन्यास के बाद किस रोल में नजर आ सकते हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 20 Dec 2024 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास ले लिया। इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे मैच के बाद ये फैसला किया है। इसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि अश्विन अब क्या करेंगे। अश्विन की पत्नी प्रीति ने इस बात का खुलासा किया है कि वह संन्यास के बाद क्या कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अश्विन ने संन्यास का एलान करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर जा रहे हैं, लेकिन क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे। यानी वह आईपीएल में खेलेंगे। इस बार आईपीएल में वह अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। इसी टीम के साथ अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।

    यह भी पढ़ें- जब आर अश्विन को विरोधी टीम ने किया किडनैप, उंगली काटने की दी धमकी, कांप गया था दिग्गज स्पिनर, फिर...

    क्या करेंगे अश्विन?

    अश्विन और उनकी पत्नी ने हाल ही में 7 क्रिकेट को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उनकी पत्नी ने बताया कि अश्विन संन्यास के बाद क्या कर सकते हैं। अश्विन की पत्नी से जब पूछा गया कि अब आपको घर में पति को ज्यादा देखने को समय मिलेगा? इस पर प्रीति ने कहा, "अश्विन उस तरह के इंसान हैं जो लगातार कुछ करना चाहते हैं। वह आठ साल की उम्र से लगातार कुछ न कुछ कर रहे हैं। एक दिन पहले हम बात कर रहे थे और अश्विन कह रहे थे कि मैं क्या करूंगा। तो मैंने कहा टीवी पर बैठकर आप मैच देखोगे, मैं परेशान करूंगी।"

    प्रीति ने कहा, "आपने काफी कुछ बलिदान दिया है। माता-पिता को समय नहीं दिया, बच्चों को नहीं दिया। अश्विन को कोचिंग और मेंटरशिप करना पसंद है। वह काफी सारे बच्चों के साथ काम करते हैं। कुछ लीग टीमें हैं जिनके साथ वह काम करना चाहेंगे। इस धीमी सी जिंदगी का लुत्फ लो, वह कुछ दिनों में सैटल हो जाएंगे।"

    इस पर अश्विन ने मजाक में कहा, "ये इंटरव्यू की तरह नहीं लग रहा है, ये ऐसा लग रहा है कि मुझे मैसेज दिया जा रहा है।"

    भारत के सफल गेंदबाज

    अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले और 537 विकेट लिए। टेस्ट में उनका बल्ला भी जमकर चला। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अश्विन के नाम छह शतक और 14 अर्धशतक हैं। वनडे में उन्होंने भारत के लिए 116 मैच खेले हैं और 156 विकेट लिए हैं। अश्विन वनडे वर्ल्ड कप-2011 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। वह 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में ही बन गया रिकॉर्ड, 2020 के आंकड़े रह गए काफी पीछे, जानिए क्या है मामला