जब आर अश्विन को विरोधी टीम ने किया किडनैप, उंगली काटने की दी धमकी, कांप गया था दिग्गज स्पिनर, फिर...
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अश्विन अपनी फिरकी से विरोधी टीम को परेशान करने का दम रखते थे। विरोधी टीम में अश्विन का खौफ था और इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि चेन्नई में एक लोकल मैच के दौरान उन्हें कुछ लोगों ने मैच खेलने से रोकने की कोशिश में किडनैप कर लिया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच नतीजा ड्रॉ रहा। इसने भारतीय फैंस को राहत की सांस दी। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था। टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। ये सभी के लिए हैरान करने वाला था। अश्विन वो खिलाड़ी थे जो विरोधी टीम की आंख में आंख मिलाकर उसका सामना करते थे। अपने करियर में वह किसी से डरे, सिवाए एक दफा। अश्विन को एक बार विरोधी टीम ने किडनैप कर लिया था और तब वह बुरी तरह से सहम गए थे।
अश्विन ने खुद ये बाद क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में बताई। अश्विन ने बताया कि जब वह अपने घर से मैच खेलने जा रहे थे तब उनको चार-पांच लोग किडनैप करके ले गए। बड़ी मुश्किल से अश्विन ने अपनी जान बचाई थी।
रॉयल-एनफील्ड पर उठा ले गए लोग
अश्विन ने बताया था कि जब वह मैच खेलने के लिए घर से बाहर निकले तो चार-पांच बॉडी बिल्डर टाइप लोग आए और उन्हें रॉय एनफील्ड पर उठाकर ले गए। ये लोग अश्विन को चाय की दुकान पर ले गए थे। अश्विन ने बताया, "उन्होंने मुझे गाड़ी पर बैठाया और कहा कि हमें चलना है। वह मुझे चाय की दुकान पर ले गए और भजिया, वडा ऑर्डर किया। फिर उन्होंने कहा कि अगर तुम खेलोगे तो हम तुम्हारी उंगलिया काट देंगे।"

अश्विन ने बताया कि वह शांत रहे और उनकी बात सुनते रहे। हालांकि, वह बुरी तरह से डर गए थे। उन लोगों ने अश्विन से कहा था कि हम तुम्हारा नुकसान नहीं करेगे बस हम ये चाहते हैं कि तुम मैच न खेले। ये मामला टेनिस बॉल मैच का था।
R. Ashwin is one of my favourite spinners. If he had played twenty more matches, he would have probably broken Kumble's record. Best wishes for his future life.pic.twitter.com/KfEwimBfR7
— Pravind (@PravindVishal) December 18, 2024
इस तरह भागे अश्विन
अश्विन कुछ देर वहां रहे और फिर उनके दिमाग में वहां से निकलने का आइडिया आया। अश्विन ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के आने का बहाना बनाकर घर छोड़ने की गुजारिश की जिसे वो मान गए। अश्विन ने कहा, "मैंने कहा कि मेरे पिता ऑफिस से वापस आ जाएंगे और इसलिए मुझे घर पर होना होगा। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं नहीं खेलूंगा।"
अश्विन का क्रिकेट करियर यहां खत्म हो सकता था, लेकिन वह डरे नहीं बल्कि खेलते गए। अश्विन ने फिर टीम इंडिया में जगह बनाई और भारत के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।