Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "वीडियो कॉल पर भावुक हुए माता-पिता", WI दौरे के लिए Team India में सेलेक्शन पर MI बल्लेबाज ने शेयर किया अनुभव

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 07 Jul 2023 11:20 AM (IST)

    Tilak verma selection तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन होने पर अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनकी परिवार वालों का खुशी से क्या हाल था और वीडिया कॉल पर उनके माता-पिता भावुक हो गए। उन्हें टीम में अपने सेलेक्शन की जानकारी नहीं। उनके बचपन के दोस्त ने उन्हें टीम में सेलेक्शन होने की खबर दी।

    Hero Image
    Tilak verma express his feeling on selection in team India. Image Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Tilak verma Selection in Team India। तिलक वर्मा (Tilak Verma) को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मेन इन ब्लू की 15 सदस्यीय टीम में खिलाड़ी को शामिल किया गया था। अब वर्मा ने खुलासा किया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज को उनके सेलेक्शन के बारे में बचपन के एक दोस्त ने बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भावुक हुए माता-पिता

    प्रतिभाशाली युवा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि भारतीय टीम में उनके सिलेक्शन के बाद उनके माता-पिता बहुत भावुक थे। उन्होंने कहा कि "मैं राष्ट्रीय टीम के बारे में नहीं सोच रहा था। मेरी मां और पिताजी कल वीडियो कॉल पर रो रहे थे; वे बहुत भावुक थे। मेरे बचपन के दोस्त ने मुझे फोन किया (कहा) कि आपका भारतीय टीम में सेलेक्शन हो गया है। लगभग शाम 8 बजे का समय था जब मुझे पता था कि मेरा सेलेक्शन हो गया है।"

    आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन-

    वर्मा वर्तमान में चल रहे दलीप ट्रॉफी 2023 में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। खिलाड़ी ने बेंगलुरु में उत्तर क्षेत्र के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल की पहली पारी में 46 रन की जोरदार पारी खेली। तिलक वर्मा इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए बल्ले से शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक थे, उन्होंने 11 मैचों में 42.87 की औसत से 343 रन बनाए।

    टी20 में हुआ सेलेक्शन-

    20 वर्षीय खिलाड़ी चोट के कारण पांच लीग मैच नहीं खेल सके। उन्होंने एलिमिनेटर में 26 और क्वालीफायर 2 में 43 स्कोर करके महत्वपूर्ण प्लेऑफ मुकाबलों में एमआई के लि योगदान दिया। वर्मा को आईपीएल में उनके प्रदर्शन के लिए हर तरफ से सराहना मिली। अब उनके पास वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह बनाने का मौका है।