Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs Ind T20: वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुई Team India की घोषणा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 03:43 PM (IST)

    WI vs Ind T20 Team India Memes बीसीसीआई के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा करने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। फैंस ने सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए सेलेक्टर्स का समर्थन किया और नए खिलाड़ियों को टीम में जगह देने के लिए खुशी जाहिर की। हालांकि कुछ नए चहरों को जगह न मिलने पर नाराजगी बी जाहिर की।

    Hero Image
    WI vs Ind T20 Series Memes. Image Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार 5 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यों की घोषणा की है। अजीत अगरकर के सेलेक्शन कमेटी का कार्यभार संभालने के बाद यह चुनी गई पहली टीम है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर्स को दिया आराम-

    अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा एक बार फिर टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि सेलेक्टर्स युवाओं को आगे ले जाने के लिए जोर दे रहे हैं। हार्दिक पंड्या एक बार फिर सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि विश्व के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की उपकप्तानी करेंगे।

    संजू सैमसन की हुई वापसी-

    चोट की वजह से पिछली सीरीज में बाहर रहने के बाद संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को टीम में पहली बार जगह दी गई है। सेलेक्टर्स ने यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को टी20 टीम में पहली बार शामिल किया है।

    रिंकू सिंह को नहीं मिली जगह- 

    केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को दुर्भाग्य से आईपीएल 2023 में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिल सका। गेंदबाजी विभाग में रवि बिश्नोई और अवेश खान कुछ समय टीम में वापस लौटे हैं। फैंस भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्साहित हैं।

    साथ ही उन्होंने युवाओं को जगह देने के लिए सेलेक्टर्स की सराहना की। हालांकि रिंकू सिंह और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने के लिए कुछ फैंस ने नाराजगी भी जाहिर की। इस बीच फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प मीम्स भी शेयर किए।