WI vs Ind T20: वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुई Team India की घोषणा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
WI vs Ind T20 Team India Memes बीसीसीआई के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा करने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। फैंस ने सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए सेलेक्टर्स का समर्थन किया और नए खिलाड़ियों को टीम में जगह देने के लिए खुशी जाहिर की। हालांकि कुछ नए चहरों को जगह न मिलने पर नाराजगी बी जाहिर की।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार 5 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यों की घोषणा की है। अजीत अगरकर के सेलेक्शन कमेटी का कार्यभार संभालने के बाद यह चुनी गई पहली टीम है।
सीनियर्स को दिया आराम-
अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा एक बार फिर टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि सेलेक्टर्स युवाओं को आगे ले जाने के लिए जोर दे रहे हैं। हार्दिक पंड्या एक बार फिर सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि विश्व के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की उपकप्तानी करेंगे।
Rinku Singh not selected for WIvsIND T20 #RinkuSingh #BCCI #INDvsWI #T20 pic.twitter.com/N4ZOYwOAU1
— Manoj PAL (@palmanoj1345) July 5, 2023
Prithvi shaw welcomes the rinku singh in the club pic.twitter.com/lagyK1dbGY
— memes_hallabol (@memes_hallabol) July 6, 2023
संजू सैमसन की हुई वापसी-
चोट की वजह से पिछली सीरीज में बाहर रहने के बाद संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को टीम में पहली बार जगह दी गई है। सेलेक्टर्स ने यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को टी20 टीम में पहली बार शामिल किया है।
रिंकू सिंह को नहीं मिली जगह-
केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को दुर्भाग्य से आईपीएल 2023 में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिल सका। गेंदबाजी विभाग में रवि बिश्नोई और अवेश खान कुछ समय टीम में वापस लौटे हैं। फैंस भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्साहित हैं।
Opponent bowlers after knowing Tilak Varma selected and confirmed for T20i series against West Indies 🔥..#WIvIND #TilakVarma pic.twitter.com/su1UPbbfng
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) July 5, 2023
Sanju samson and Yashasvi jaiswal in T20i squad against West Indies pic.twitter.com/PN4RLQVx0U
— Registanroyals (@registanroyals) July 5, 2023
साथ ही उन्होंने युवाओं को जगह देने के लिए सेलेक्टर्स की सराहना की। हालांकि रिंकू सिंह और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने के लिए कुछ फैंस ने नाराजगी भी जाहिर की। इस बीच फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प मीम्स भी शेयर किए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।