IND vs RSA: सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, कहा- “भारत जो यूएई में नहीं कर सका वो ऑस्ट्रेलिया में करेगा”
भारतीय टीम आज पर्थ में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टूर्नामेंट के लिए भारत की तैयारी की सराहना की है। सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत ने बहुत ही स्मार्ट प्लान बनाया है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2022 में शानदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की है। शुरुआत में ही चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से और नीदरलैंड को हराकर ग्रुप 2 अंक तालिका में पहले स्थान पर है। आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर भारत सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहेगा।
भारतीय टीम आज पर्थ में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टूर्नामेंट के लिए भारत की तैयारी की सराहना की है। इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए, गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के मैचों के लिए कड़ा अभ्यास किया है। सब कुछ 'बहुत सोच-समझकर' किया गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम। फोटो ट्विटर
"भारत ने बनाया है स्मार्ट प्लान"
सुनील गावस्कर ने कहा, “इस बार की तैयारी शानदार रही है। वे अपने पहले गेम से 18 दिन पहले आए थे। उन्होंने पर्थ में एक सप्ताह या 10 दिन बिताए। हो सकता है कि वे नए स्टेडियम में नहीं खेले, लेकिन उन्होंने पुराने वाका में अभ्यास किया। भारत ने बहुत ही बहुत ही स्मार्ट, बहुत सोच-समझकर अभ्यास किया है।”
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल के टी20 विश्व कप से भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन का बदलाव किया गया, 15 खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कई नए खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।