IND vs SA T20 World Cup 2022: पंत को अंतिम ग्यारह में रखना चाहते हैं द ग्रेट कपिल देव, बताई वजह
IND vs SA T20 World Cup 2022 टीम इंडिया सुपर-12 के अपने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी। इस मैच से पहले द ग्रेट कपिल देव चाहते हैं कि रिषभ पंत की टीम में वापसी हो।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मैच दर मैच यह सवाल और भी बड़ा होता जा रहा है कि रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक में किस विकेटकीपर बल्लेबाज को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाए। टीम इंडिया के अब तक हुए दो मुकाबलों की बात करें तो दिनेश कार्तिक अंतिम ग्यारह में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पंत को मौका मिलने को लेकर एक बार फिर से मांग तेज हो गई है।
भारत के पूर्व कप्तान और द ग्रेट कपिल देव भी चाहते हैं कि रिषभ पंत को अंतिम ग्यारह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका मिले। एबीपी न्यूज के कार्यक्रम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि "मैं कहना चाहता हूं कि चूंकि हमारे पास रिषभ पंत हैं, अब भारत को उनकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर भारत के पास बाएं हाथ का बल्लेबाजी का विकल्प हैं तो उनके आने से टीम पूरी हो जाएगी।"
पिछले दो मैच से असफल रहे केएल राहुल के बदले क्या पंत को मौका मिलना चाहिए तो इस सवाल के जवाब में कपिल देव ने राहुल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि "वह एक कमाल के क्रिकेटर हैं। अगर आप उनकी बल्लेबाजी देखें तो वह संघर्ष करते नहीं नजर आते।
हां वह जल्दी आउट हो रहे हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वह रन बनाएं क्योंकि यह उनके लिए खासा जरूरी है। वह शुरुआत में जरूर कुछ वक्त लेते हैं लेकिन कभी भी वह तेज खेल सकते हैं। मैं चाहता हूं कि वह धैर्य के साथ खेले। हम उन्हें 8-10 ओवर खेलते देखना चाहते हैं।"
इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने भी केएल राहुल का समर्थन किया था। उनके अनुसार उनके स्थान पर किसी और को अभी शामिल करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने रिषभ पंत को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि हम सभी जानते हैं कि वो किस तरह के बल्लेबाज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।