Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गौती भाई ने कहा...', एशिया कप में कैसे Sanju Samson का रोल बदला? कप्‍तान Suryakumar Yadav ने कर दिया खुलासा

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 05:48 PM (IST)

    सूर्यकुमार यादव ने चयन की दुविधा के बीच संजू सैमसन के प्रदर्शन की तारीफ की और एशिया कप जीतने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। सैमसन का बल्‍लेबाजी क्रम बदला, लेकिन उन्‍होंने अपने प्रभाव को साबित किया और सीएट टी20 बैटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता। सैमसन ने भारतीय टीम के लिए अपने समर्पण को जाहिर किया और किसी भी भूमिका में खेलने पर सहमति जताई।

    Hero Image

    सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के बारे में किया बड़ा खुलासा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम की एशिया कप 2025 में धमाकेदार जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने पत्रकार विमल कुमार के साथ इंटरव्‍यू में संजू सैमसन के बारे में बातचीत की। सूर्या ने बताया कि शुभमन गिल और जितेश शर्मा के आने से कई लोगों को संजू सैमसन की प्‍लेइंग 11 में जगह पर खतरा लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'कई लोगों को लगा था कि शुभमन और जितेश के टीम में आने से संजू ओपनिंग न करे या फिर उसे जगह नहीं मिलेगी। मगर मेरे दिमाग में कभी नहीं आया कि वो नहीं खेलेगा। सबसे पहले अभ्‍यास सत्र में संजू विकेटकीपिंग कर रहा था। गौतम भाई और मैं उसके बारे में बात कर रहे थे।'

    सूर्या ने कहा, 'गौतम ने कहा कि संजू ने पिछले 10-15 टी20 मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन किया है। हमने उसे बस इतना कहा कि उसका बैटिंग क्रम बदल सकता है और उसे खेलने के लिए कम गेंदें मिल सकती है, लेकिन प्रभाव बना रहेगा। जब भी वो बल्‍लेबाजी करने आए तो यह सोचकर आए कि टीम के लिए कितना ज्‍यादा कर सकता है।'

    संजू ने खुद को साबित किया

    संजू सैमसन ने एशिया कप में अपनी उपयोगिता साबित की। वो टूर्नामेंट में भारत के तीसरे सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। उनसे आगे अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा थे। संजू ने भारतीय टीम के लिए प्रतिबद्धता पर कहा, 'जब आप भारतीय जर्सी पहनते हैं तो किसी चीज के लिए न नहीं कह सकते। मैंने इस जर्सी को पहनने के लिए कड़ी मेहनत की है।'

    सैमसन ने आगे कहा, 'ड्रेसिंग रूम में रहने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की। मैं अपने देश के लिए इस जिम्‍मेदारी को निभाकर गर्व महसूस करता हूं। तो अगर वो मुझे 9वें नंबर पर खेलने को कहे या फिर बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने को कहे। मैं खुशी-खुशी ऐसा करूंगा।'

    यह भी पढ़ें- 'प्रेशर मत लेना, जब...', Dhoni ने IPL के सबसे युवा खिलाड़ी Vaibhav Suryavanshi को दे डाली बड़े काम की सलाह

    यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test Pitch & Weather: कैसा खेलेगी अरुण जेटली स्टेडियम की पिच? दूसरे टेस्ट से पहले जान लीजिए दिल्ली का मौसम