Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट की तारीफ पर सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब, साथ ही टेस्ट खेलने की जताई इच्छा

    By AgencyEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 08:52 AM (IST)

    T20I फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के तारीफ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने की भी इच्छा जताई है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जल्द उम्मीद है कि इसके लिए बुलावा आएगा।

    Hero Image
    सूर्यकुमाय यादव, बल्लेबाज टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, एजेंसी। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए 2022 का साल लगातार नई सफलताएं गढ़ रहा है। यह उनका T20I में इस साल दूसरा शतक था। उनके इस तूफानी 111 रन की पारी का ही नतीजा था कि टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में 65 रन से जीत दर्ज की जो टी20 में बड़ी जीत कही जा सकती है। इस पारी के बाद उन्होंने अब टेस्ट खेलन की इच्छा जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट क्रिकेट पर क्या बोले सूर्या

    मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो टाइम भी आ रहा है। मैंने रेड बॉल से ही क्रिकेट की शुरुआत की थी। मैं रेड बॉल फॉर्मेट का लुत्फ उठाता हूं। मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए रेड-बॉल फॉर्मेट खेला है। मुझे फॉर्मेट का अंदाजा है और उम्मीद है कि टेस्ट कैप जल्द ही आ जाएगी।"

    विराट की तारीफ पर क्या बोले सूर्या

    विराट कोहली ने ट्वीट कर 51 गेंद पर 111 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार की तारीफ की थी। उन्होंने उनकी इस पारी को वीडियो गेम वाली पारी करार दिया था। उनकी इस तारीफ के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "मैं इसे तारीफ के तौर पर लूंगा और आगे अच्छा करने की कोशिश करूंगा।"

    हाल ही में हमने साथ खेला और साझेदारी भी की। मुझे वास्तव में उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है, लेकिन हमें बहुत दौड़ने की जरूरत है क्योंकि वह सुपर फिट है। लेकिन साथ ही जब हम एक साथ बल्लेबाजी करते हैं, तो हम शायद ही अपने खेल पर चर्चा करते हैं।

    हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और जानते हैं कि हम अपना खेल कैसे खेलते हैं। हालांकि, मैं उन्हें एक बात बताता हूं कि आप एक छोर पर मजबूती से खड़े हैं और मैं दूसरे छोर से अपने शॉट्स खेलना जारी रखूंगा।"

    टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास एकबार फिर मौका है कि वह सीरीज को क्लीन स्वीप करे।

    सूर्यकुमार यादव ने कोहली का रिकार्ड तोड़ा, एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 'प्लेयर आफ द मैच' खिताब उनके नाम

    Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार ने शतकीय पारी खेलकर रोहित शर्मा और केएल राहुल के इस रिकार्ड की कर ली बराबरी