Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार ने शतकीय पारी खेलकर रोहित शर्मा और केएल राहुल के इस रिकार्ड की कर ली बराबरी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 06:32 PM (IST)

    Suryakumar Yadav hundred in T20I सूर्यकुमार यादव को रोकना फिलहाल किसी भी टीम के लिए मुश्किल ही नामुमकिन सा दिख रहा है और ऐसा क्यों है वो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में दिखा दिया और अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक लगा दिया।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का रौद्र रूप देखने को मिला और कीवी गेंदबाज पिटते हुए नजर आए। इस मैच में सूर्यकुमार को बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीसरे नंबर पर भेजा था और यकीन मानिए न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप को उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तितर-बितर करके रख दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया साथ ही ये उनके टी20 करियर का दूसरा शतक रहा और न्यूजीलैंड की धरती पर भी ये उनका पहली टी20 शतक साबित हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार ने खेली 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी

    इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली और इस दौरान 7 छक्के व 11 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 217.65 का रहा और ये उनके टी20 करियर का दूसरा शतक साबित हुआ जबकि पहला शतक भी उन्होंने इसी साल लगाया था। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए। 

    सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा की बराबरी

    सूर्यकुमार यादव अब भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में दो शतक लगाए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा ऐसा कमाल कर चुके हैं।

    T20I में 2022 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

    सूर्यकुमार यादव के इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में टी20 मैचों की 30 पारियों में 47.95 की औसत से 1151 रन बनाए हैं और इसमें 2 शतक व 9 अर्धशतक शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 188.37 का रहा है साथ ही उनके बल्ले से 105 चौके व 67 छक्के निकले हैं। 

    केएल राहुल की सूर्यकुमार ने कर ली बराबरी

    भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के नाम पर है और उन्होंने अब तक 4 सेंचुरी लगाई है जबकि केएल राहुल ने दो बार ये कमाल किया है। अब सूर्यकुमार यादव ने अपना दूसरी टी20 शतक लगाया और केएल राहुल की बराबरी कर ली। 

    T20I शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी-

    रोहित शर्मा - 4

    सूर्यकुमार यादव - 2

    केएल राहुल- 2

    सुरेश रैना - 1

    हरमनप्रीत कौर - 1

    दीपक हुडा - 1

    विराट कोहली - 1