'ये मुझे पोपटवाड़ी टीम की याद दिलाती है', सुनील गावस्कर ने हार के बाद पाकिस्तान के जमकर लिए मजे
भारतीय टीम ने एशिया कप-2025 में पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। पहलगाम हमले के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला था जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। भारत की जीत के बाद सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानी टीम पर कटाक्ष करते हुए उन्हें पोपटवाड़ी टीम बताया।

स्पोट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी बादशाहत दिखाते हुए रविवार को एशिया कप-2025 के मैच में पाकिस्तान को हरा दिया। टीम इंडिया की इस जीत पर जश्न जैसा माहौल है क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये दोनों टीमें पहली बार भिड़ रही थीं और यहां पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। भारत की जीत के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के मजे ले लिए हैं।
पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही इस मैच में बुरी तरह से फेल रहे। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 127 रन बनाए। भारत ने ये टारगेट 15.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गावस्कर ने लिए मजे
मैच के बाद सुनील गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर से बात की और इस दौरान भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा और वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे। गावस्कर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि अजय जडेजा और वीरेंद्र सहवाग मेरी बात से सहमत होंगे या नहीं। लेकिन मैं पाकिस्तानी टीम को 1960 से फॉलो कर रहा हूं। मुझे याद है कि मैं हनीफ मोहम्मद को देखने चर्चगेट स्टेशन से वानखेड़े गया था। मैंने पाकिस्तान की क्रिकेट को काफी करीब से देखा है, लेकिन आज पहली बार मुझे लगा कि ये पाकिस्तानी टीम नहीं है ये कोई पोपटवाड़ी टीम है।"
पाकिस्तान क्रिकेट की हालत खस्ता
देखा जाए तो हाल के कुछ सालों में पाकिस्तानी टीम अपने स्तर से काफी खराब क्रिकेट खेल रही है। इस टीम को देखकर लगता नहीं है कि ये कोई इंटरनेशनल स्तर की टीम है। इस टीम का इतिहास काफी शानदार रहा है और इस देश ने एक से एक तेज गेंदबाजों को जन्म दिया है फिर चाहे वो वसीम अकरम हों या शोएब अख्तर, लेकिन आज की पाकिस्तान की क्रिकेट में इनके आधे भी खिलाड़ी नजर नहीं आते है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को कई बार अपनी टीम की स्थिति पर निराश होते देखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।