'हम सिर्फ टीवी पर बोलते हैं और...', भारत की हार पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, कोचिंग स्टाफ को लेकर रही यह बात
बॉर्डर-गावस्कर भारत की हार से क्रिकेट फैंस में काफी नाराजगी है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। सुनील गावस्कर ने कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह क्या कर रहे हैं। बल्लेबाज खराब बल्लेबाज कर रहे हैं तो कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा है। उनसे क्यों नहीं पूछा जा रहा है कि इम्प्रूवमेंट क्यों नहीं हो रहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद कोचिंग स्टाफ को निशाने पर लिया। आड़े हाथों लेते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इतनी खराब खेल रही थी और कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि इस खराब प्रदर्शन के लिए कोचिंग स्टाफ से भी सवाल होना चाहिए कि वह क्या कर रहे थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को छह विकेट से मात दी और सीरीज 3-1 से जीत ली। भारतीय टीम की हार पर सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताई। गावस्कर सिडनी टेस्ट के बाद काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनसे कोई सवाल न पूछे जाएं क्योंकि वह क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानते।
'हम कौन होते हैं'
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर से कहा, हम कौन होते हैं? हमें क्रिकेट नहीं आता। हम सिर्फ टीवी के लिए बोलते हैं और पैसे लेते हैं। हमारी बात मत सुनो, हम कुछ नहीं हैं। एक कान से सुनो, दूसरे से निकाल दो।
कोचिंग स्टाफ पर खड़े किए सवाल
इसके अलावा सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ पर भी सवाल खड़े किए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर भी बात की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी हुई खराब बल्लेबाजी को लेकर सवाल पूछे। गावस्कर ने कहा कि टीम खराब कर रही थी तो कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था।
'हमारी बैटिंग में दम नहीं'
गावस्कर ने कहा, आपके कोचिंग स्टाफ को देखिए, न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से ऑलआउट हुए। बाकी के मैच में हम हार गए। हमारी बैटिंग में कोई दम नहीं था। यहां भी हमारी बैटिंग में दम नहीं था। इम्प्रूवमेंट क्यों नहीं दिख रही है। आपने क्या किया है? खिलाड़ियों के बारे में बात हो रही कि क्या इन्हें आगे खिलाना चाहिए या नहीं, लेकिन यह भी पूछना चाहिए कि क्या कोचिंग स्टाफ ने किया। आगे चलकर कोचिंग स्टाफ को रखना चाहिए?
यह भी पढे़ं- 'कोहली टीम में जगह के हकदार नहीं', इरफान पठान ने की स्टार कल्चर खत्म करने की मांग, जमकर निकाली भड़ास
यह भी पढे़ं- क्या से क्या हो गया स्टीव स्मिथ... प्रसिद्ध कृष्णा ने चूर-चूर कर दिया ख्वाब, अब करना पड़ेगा 24 दिन का इंतजार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।