Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Gavaskar ने Sarfaraz Khan को नजरअंदाज करने पर चयनकर्ताओं को लताड़ा, 'फैशन शो' की बात बोलकर निकाली भड़ास

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 12:27 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने चेतन शर्मा की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति को जमकर लताड़ लगाई है। गावस्‍कर इस बात से खुश नहीं है कि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को नजरअंदाज किया गया। जानिए लिटिल मास्‍टर ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    सुनील गावस्‍कर ने सरफराज खान का समर्थन किया है

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने चेतन शर्मा की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति पर सरफराज खान को नजरअंदाज करने के लिए जमकर भड़ास निकाली है। सरफराज खान पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्‍ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सरफराज खान ने दिल्‍ली के खिलाफ पहली पारी में भी शतक जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरफराज खान को टीम में नहीं चुने जाने से कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी नाराज हैं। सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए। अब गावस्‍कर ने फॉर्म चल रहे सरफराज का समर्थन किया है। उन्‍होंने चयनकर्ताओं को सलाह दी है कि अगर पतले लड़के ढूंढना है तो मॉडल्‍स को चुने।

    गावस्‍कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'सरफराज खान जब शतक जमा रहा है, तो उसके बाद मैदान के बाहर नहीं बैठ रहा है। वो फील्डिंग करने आता है। इससे साफ समझ आता है कि वो फिट है। अगर आपको पतले और दुबले लड़के चाहिए तो फिर आप फैशन शो जा सकते हैं और कुछ मॉडल्‍स को चुन लें। उनके हाथों में बल्‍ला या गेंद थमा दें और टीम में शामिल कर लें। आपके पास क्रिकेटर्स हर आकार और साइज में उपलब्‍ध हैं। साइज पर नहीं जाएं, रन और विकेट पर जाएं।'

    सरफराज ने किया था स्‍वीकार

    याद दिला दें कि सरफराज खान ने हाल ही में स्‍वीकार किया था कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट में नहीं चुने जाने पर वो खूब रोए थे। खान के हवाले से टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने कहा था, 'जब टीम की घोषणा हुई तो मेरा नाम वहां नहीं था। मैं पूरे दिन उदास था। हम गुवाहाटी से दिल्‍ली जा रहे थे। मुझे बहुत अकेलापन महसूस हो रहा था। मैं रोया भी। दिल्‍ली में मैंने अपने पिता से बात की। उन्‍होंने मुझसे बात की। मैंने उनके साथ अभ्‍यास किया और फिर बेहतर महसूस हुआ।'

    भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है, जिसके पहले दो टेस्‍ट के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। भारतीय चयनकर्ता आने वाले समय में शेष दो टेस्‍ट के लिए भी टीम की घोषणा करेंगे। देखना दिलचस्‍प होगा कि सरफराज खान को मौका मिलेगा या नहीं।

    यह भी पढ़ें: राशिद खान की इस लंबे कद के बल्‍लेबाज ने जमकर की कुटाई, एक ओवर में बना डाले 28 रन, देखें वीडियो

    यह भी पढ़ें: डेब्‍यूटेंट अमनजोत कौर-दीप्ति शर्मा ने बिखेरा जलवा, भारत की ट्राई सीरीज में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत