Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA20: राशिद खान की इस लंबे कद के बल्‍लेबाज ने जमकर की कुटाई, एक ओवर में बना डाले 28 रन, देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 11:44 AM (IST)

    अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान अपनी सटीक लाइन लेंथ और किफायती रहते हुए विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि एसए20 में उनकी छवि को तगड़ा नुकसान पहुंचा। मार्को जानसेन ने राशिद खान के ओवर में 28 रन बना दिए।

    Hero Image
    SA20: मार्को यानसेन ने राशिद खान के ओवर में 28 रन बनाए

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप ने बुधवार को अपने पिछले एसए 20 मैच में एमआई केप टाउन को दो विकेट से मात दी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी केप टाउन ने 20 ओवर में 171/8 का स्‍कोर बनाया। ग्रांट रोएलोफसेन और रेयान रिकेलटन ने क्रमश: 56 व 46 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए रोएलफ वान डर मर्व और ओटनील बार्टमैन ने दो-दो विकेट लिए जबकि कप्‍तान एडेन मार्करन व सिसांडा मलागा को एक-एक विकेट मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद मार्को यानसेन ने केवल 27 गेंदों में 66 रन की तूफानी पारी खेलकर सनराइजर्स को तीन गेंदें शेष रहते हुए दो विकेट की शानदार जीत दिलाई। यानसेन अपनी गति के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्‍होंने अपनी बल्‍लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उनकी पारी का सबसे खास पल रहा जब यानसेन ने राशिद खान की जमकर कुटाई की।

    सनराइजर्स की पारी के 16वें ओवर में यानसेन ने राशिद खान के ओवर में चार छक्‍के और एक चौका जमाते हुए 28 रन बटोरे। राशिद खान अपनी सटीक लाइन लेंथ और किफायती रहते हुए विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। मगर यानसेन ने इस नजरिये को पूरी तरह बदल दिया और राशिद खान के ओवर में 28 रन बंटोर लिए।

    बता दें कि इस मुकाबले में गेंदबाजी में अपना कमाल नहीं दिखा सके। उन्‍होंने 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 29 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। हालांकि, अपनी बल्‍लेबाजी से यानसेन ने मैच का रुख ही बदल दिया। एमआई केप टाउन अब शनिवार को अपना अगला मुकाबला पार्ल रॉयल्‍स के खिलाफ खेलेगी जबकि सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप का मुकाबला इसी दिन जोबर्ग सुपर किंग्‍स से होगा।

    यह भी पढ़ें: डेब्‍यूटेंट अमनजोत कौर-दीप्ति शर्मा ने बिखेरा जलवा, भारत की ट्राई सीरीज में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत

    यह भी पढ़ें: क्या होता है जब गेंद की स्पीड 150 KM/H हो जाती है, शोएब अख्तर ने किया खुलासा