Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 के लिए गावस्‍कर और इरफान ने चुनी भारतीय टीम, गंभीर के चहेतों को नहीं दिया मौका

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 05:10 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक ज्‍यादातर देशों ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट के लिए अब तक भारतीय टीम घोषित नहीं हुई है। बीसीसीआई ने टीम के एलान के लिए आईसीसी से मोहलत मांगी थी। खबरों की मानें तो 19 जनवरी तक भारतीय टीम का एलान हो सकता है। इस बीच सुनील गावस्‍कर और इरफान पठान ने अपनी टीम चुनी है।

    Hero Image
    19 फरवरी से शुरू होगी ट्रॉफी। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक 6 देश अपने स्‍क्वॉड का एलान कर चुके हैं। बीसीसीआई ने टीम के एलान के लिए आईसीसी से कुछ मोहलत मांगी थी। ऐसे में संभावना है कि बीसीसीआई 19 जनवरी तक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम चुन सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच इरफान पठान और सुनील गावस्‍कर ने अपनी टूर्नामेंट के लिए टीम चुनी है। इस टीम में हेड कोच गौतम गंभीर के खास माने जाने वाले वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं दी गई है। टीम में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल को भी नजर अंदाज किया गया है।

    अय्यर-राहुल दोनों को मिले मौका

    अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई चयन समिति ने हाल ही में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की उपलब्धता पर सस्पेंस के कारण टीम की घोषणा के लिए आईसीसी से विस्तार की मांग की थी।

    सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाना चाहिए। इसके अलावा संजू सैमसन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। गावस्कर ने अपनी टीम में ऋषभ पंत को भी जगह दी है।

    केएल राहुल ने अच्‍छा प्रदर्शन किया

    स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्‍कर ने कहा, "अगर मैं वहां बैठा हूं तो मैं कहूंगा कि हाल के दिनों में किसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। श्रेयस अय्यर जिस तरह वनडे विश्व कप में खेले, मुझे लगता है कि उन्हें कुछ समर्थन की जरूरत थी। पिछले कुछ महीनों में उन्हें वह समर्थन नहीं मिला है। मैं निश्चित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी में इन दो लोगों का समर्थन करूंगा।"

    संजू को भी टीम में दिया मौका

    गावस्‍कर ने कहा, "मेरे लिए नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर होंगे। नंबर 5 पर केएल राहुल होंगे और नंबर 6 पर ऋषभ पंत होंगे। संजू सैमसन ने जो शतक बनाए हैं, उन्हें टीम में होना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारत के लिए शतक बनाए हैं। आप किसी ऐसे व्यक्ति को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं जो अपने देश के लिए शतक बना रहा है?"

    पठान ने नीतीश को दी जगह

    इरफान पठान ने कहा, "अगर आपके पास इस तरह का संतुलन है, तो आपके पास नंबर 8 पर रवींद्र जड़ेजा होंगे और फिर जाहिर तौर पर आपके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी विकल्प होंगे। यह उतना ही अच्छा बल्लेबाजी लाइनअप है जितना आप देखेंगे। आपके पास एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होना चाहिए। बैकअप एक अद्भुत विकल्प है। नीतीश कुमार रेड्डी भी उच्च स्तर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन करना आसान नहीं है, उन्होंने ऐसा किया है।"

    3 तेज गेंदबाजों को दी जगह

    उन्होंने कहा, "बुमराह और शमी के उपलब्ध होने पर मोहम्मद सिराज तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। हालांकि, वह प्‍लेइंग 11 में नहीं होंगे। हमें देखना होगा कि आगे चलकर बुमराह के साथ क्या होता है। हमें उम्मीद है कि चोट इतनी गंभीर नहीं होगी।"

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सुनील गावस्कर और इरफान पठान की टीम

    रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का एलान, IPL 2025 को लेकर भी सामने आई बड़ी अपडेट