'कितना भी छिप लूं, वो मुझे ढूंढ लेता...', Kavya Maran ने IPL मैचों को लेकर बड़ा खुलासा किया
आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अक्सर स्टेडियम में नजर आती हैं। मैच के दौरान उनकी तस्वीरें और मीम्स इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं जिसपर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। काव्या ने कहा कि वह स्टेडियम में अपनी वास्तविक भावनाओं को व्यक्त करती हैं और कैमरामैन उन्हें कहीं भी ढूंढ लेते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का जब भी कोई मैच खेला जाता है, तब मैच से ज्यादा महफिल तो टीम की मालकिन काव्या मारन लूट लेती हैं।
काव्या को अक्सर अपनी हैदराबाद की टीम का सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में स्पॉट किया जाता हैं। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की जीत या हार हो, काव्या के मीम्स तेजी से इंटरनेट पर छाए रहते हैं। अब उन्होंने इनको लेकर बड़ा खुलासा किया हैं।
Kavya Maran ने अपने वायरल मीम्स पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, साल 2023 में काव्या मारन (Kavya Maran) रातोंरात इंटरनेट पर उस वक्त छा गईं, जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान संभाली। इसके बाद वह हैदराबाद की टीम को मौजूदा समय में सबसे मजबूत फ्रेंचाइजी बनाने में कामयाब हुई। उनकी टीम में ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन ज्यादा धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं।
काव्या को स्टेडियम में अक्सर अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए देखा जाता है। कई मौकों पर, काव्या को SRH के ड्रेसिंग रूम में भी मोटिवेशनल स्पीच देते हुए देखा जाता है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस खेल के लिए अपने जुनून को लेकर बात की। उन्होंने इस पर भी खुलकर बात की कि वह स्टेडियम में चाहे बॉक्स में बैठी हो, तब भी कैमरामैन उन्हें ढूंढ लेता है।
यह भी पढ़ें: सबसे अमीर म्यूजिशियन से शादी करने जा रहीं IPL सेंसेशन Kavya Maran? रजनीकांत से जुड़ा है कनेक्शन
इनसाइडस्पोर्ट के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा,
"ये मेरी वास्तविक भावनाएं हैं जो आप देखते हैं। हैदराबाद में, मैं कुछ नहीं कर सकती, मुझे वहां बैठना पड़ता है। ये ही एकमात्र ऐसी जगह जहां मैं बैठ सकती हूं, लेकिन जब मैं अहमदाबाद या चेन्नई जाती हूं, और मैं कई फीट दूर, किसी बॉक्स में बैठी होती हूं, तब भी कैमरामैन मुझे ढूंढ ही लेता है। इसलिए, मुझे समझ में आता है कि ये मीम्स कैसे बन जाते हैं।"
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बार साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। तब से यह फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के फाइनल में केवल दो बार साल 2018 और 2024 में ही पहुंच पाई है। काव्या मारन की हैदराबाद की टीम अपने दूसरे खिताब को जीतने की उनकी तलाश अब भी जारी है।
यह भी पढ़ें: Kavya Maran के साथ शादी की खबरों पर Rajinikanth के भतीजे ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- 'शांत हो जाओ'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।