Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अमीर म्यूजिशियन से शादी करने जा रहीं IPL सेंसेशन Kavya Maran? रजनीकांत से जुड़ा है कनेक्शन

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 02:31 PM (IST)

    आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) इन दिनों पर्सनल रीजंस की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि वह म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े एक म्यूजिशियन को डेट कर रही हैं और उनसे शादी करने वाली हैं। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    काव्या मारन की शादी को लेकर उड़ रही अफवाह। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। IPL सेंसेशन कही जाने वालीं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) आईपीएल के सीजन में काफी चर्चा में रहती हैं। मगर इन दिनों वह अपने आईपीएल नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। 33 साल की काव्या की शादी की खबरें इस वक्त सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। उनका नाम जिस शख्स से जुड़ा रहा है, वो इस वक्त भारत का सबसे अमीर म्यूजिशियन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह म्यूजिशियन कोई और नहीं बल्कि आरआरआर और मास्टर समेत कई सुपरहिट फिल्मों के हिट ट्रैक बना चुके अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) हैं। लेटेस्ट रूमर्स के मुताबिक, काव्या और अनिरुद्ध जल्द ही एक-दूसरे के साथ शादी रचाने वाले हैं।

    काव्या मारन की म्यूजिशियन से हो रही शादी?

    अनिरुद्ध रविचंदर म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वह हमेशा अपने हिट ट्रैक के लिए चर्चा में रहे हैं, लेकिन इस वक्त काव्या के साथ अफेयर को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। रजनीकांत के भतीजे अनिरुद्ध को लेकर खबर आ रही है कि वे काव्या को डेट कर रहे हैं।

    हाल ही में एक रेडिट यूजर ने एक पोस्ट में दावा करते हुए लिखा है, "यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर और सन टीवी के कलानिधि मारन की बेटी और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम की मालकिन काव्या मारन रिलेशनशिप में हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि सुपरस्टार रजनीकांत ने कलानिधि मारन से उनके रिश्ते के बारे में पर्सनली बात की है, जिससे उम्मीद है कि यह जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है।"

    यह भी पढ़ें- 'मीम्स और ट्रोल्स ने मुझे...', Bipasha Basu का क्यों खौल गया खून? आलोचना करने वालों को सुना दी खरी-खोटी

    Kavya Maran Anirudh Ravichander

    Kavya Maran and Anirudh Ravichander - X

    इस पोस्ट पर एक यूजर ने दावा किया है कि उसने काव्या और अनिरुद्ध को लास वेगास में साथ देखा था। यूजर ने कमेंट किया, "मैंने खुद उन्हें एक साल पहले लास वेगास में देखा था, वे वेगास स्ट्रिप पर टहलते हुए अच्छा समय बिता रहे थे।"

    Kavya

    एक यूजर ने कहा, "मैं अनिरुद्ध का एक पुराना इंटरव्यू देख रहा था जिसमें टैरो रीडर उसकी लव लाइफ के बारे में भविष्यवाणी कर रही है और वह कहती है कि वह किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगे जो बहुत एजुकेटेड है और जो दूरसंचार प्रसारण उद्योग में है। अगर यह सच है तो यह वाकई क्रेजी है।" खैर, अभी तक काव्या या फिर अनिरुद्ध की तरफ से इन अफवाहों को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें- 'हालात खराब हो सकते हैं', Nagarjuna ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर जताई चिंता; हिंदी फिल्मों को किया सपोर्ट