‘गौती भाई जो कहते हैं…’ Shubman Gill ने खोले राज; बताया गंभीर और नेहरा की कोचिंग में क्या है बड़ा अंतर
Shubman Gill भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। 20 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज में शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे। इस टेस्ट सीरीज से पहले एक इंटरव्यू में गिल ने गौतम गंभीर और आशीष नेहरा के कोचिंग स्टाइल में अंतर बताया। उन्होंने कहा कि नेहरा व्यावहारिक और जीवंत हैं जबकि गंभीर खिलाड़ियों से स्पष्ट रूप से बात करते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मिशन है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना, जिसके लिए टीम ने कमर कस ली हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई हैं। गिल बतौर कप्तान लीड्स के हेडिंग्ले में मैदान पर पहली बार उतरेंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास के बाद ये पहली बार होगा जब भारतीय टीम उनके बिना कोई टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। ऐसे में गिल पर काफी दवाब भी होगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले गिल ने एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर और अपनी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा की कोचिंग स्टाइल में अंतर के बारे में बताया हैं।
Shubman Gill ने बताया गंभीर और नेहरा की कोचिंग में है बड़ा अंतर
दरअसल, स्काई क्रिकेट के लिए दिनेश कार्तिक के साथ एक इंटरव्यू में शुभमन गिल (Shubman Gill) से पूछा गया कि पिछले एक साल से भारतीय टीम के कोच गंभीर और पिछले 4 सालों से आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा जैसे दो बहुत अलग-अलग कोचों के साथ उनका अनुभव कैसा रहा है।
इसका जवाब देते हुए गिल ने कहा,
"गंभीर जैसे अलग कोच का होना बहुत मजेदार होगा। जैसा कि आपने कहा, आशु पा (नेहरा) बहुत व्यावहारिक और जीवंत हैं। उनका व्यक्तित्व उनकी कोचिंग में भी झलकता है, इसलिए वह अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करते हैं, जबकि गौतम भाई बहुत दृढ़ और समर्पित हैं। वह खिलाड़ियों से क्या उम्मीद करते हैं और उनकी मानसिकता कैसी होनी चाहिए, इसे लेकर एकदम स्पष्ट बात करते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने की रोहित-कोहली की जमकर तारीफ, भारतीय टेस्ट कप्तान बनते ही दिया बड़ा बयान
गिल ने कोच गंभीर और आशीष नेहरा दोनों की तारीफ की
इस दौरान गिल ने कहा कि दो ऐसे अलग-अलग कोचों (गौतम गंभीर और आशीष नेहरा) का होना अच्छा है, जिससे मुझे एक फसल टीम बनाने के अलग तरीकों को समझने का मौका मिलता है। उन्होंने आगे कहा,
"गौतम भाई, वह टीम या खिलाड़ियों से अपेक्षित रवैये या माइंडसेट पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं। मुझे लगता है कि वे बहुत अलग व्यक्तित्व हैं, लेकिन अंत में आप सभी एक सामान्य लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं। रास्ते अलग हो सकते हैं लेकिन आप एक ही लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।