Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: शुभमन गिल ने की रोहित-कोहली की जमकर तारीफ, भारतीय टेस्ट कप्तान बनते ही दिया बड़ा बयान

    डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत की अगुवाई करेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह फैसला लिया गया है। गिल ने रोहित शर्मा की आक्रामक कप्तानी और विराट कोहली से निर्णय लेने का साहस सीखा।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Mon, 16 Jun 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    शुभमन गिल ने की रोहित-कोहली की जमकर तारीफ (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए एक नई टेस्ट कप्तानी युग की शुरुआत हो चुकी है। शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वह इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ से भारत की अगुवाई करेंगे। यह सीरीज़ 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज़ – रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। रोहित ने 7 मई को अपने 11 साल और 67 टेस्ट की करियर के बाद संन्यास लिया। वहीं विराट कोहली ने 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिससे क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया।

    गिल ने रोहित शर्मा की कप्तानी को बताया सकारात्मक

    स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट को दिए गए एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कहा, "रोहित शर्मा रणनीतिक रूप से बहुत आक्रामक कप्तान हैं। वह मैच से पहले, दौरान और बाद में भी खिलाड़ियों से जो चाहिए वह बहुत स्पष्ट रूप से बताते हैं।"

    गिल ने यह भी कहा कि रोहित भले ही गुस्से में कुछ कह दें, लेकिन खिलाड़ियों को पता होता है कि वह दिल से नहीं बोल रहे। गिल ने कहा, "उनका व्यवहार ऐसा है कि अगर वह डांट भी रहे हों, तो आपको बुरा नहीं लगेगा। यही उनके व्यक्तित्व की खासियत है।"

    'विराट कोहली की कप्तानी से सीखा निर्णय लेने का साहस'

    गिल ने आगे विराट कोहली की कप्तानी के बारे में कहा कि विराट कोहली की कप्तानी सोच बहुत तेज़ और प्रोएक्टिव थी। अगर कोई योजना काम नहीं कर रही हो, तो वो तुरंत नई रणनीति बनाकर गेंदबाज़ को समझा देते थे।"

    गिल ने कोहली की सराहना की और कहा, "उनकी आक्रामकता सिर्फ जोश में नहीं, बल्कि सोच में भी थी। मैंने उनसे यही सीखा कि हालात बदलते ही योजना बदलनी चाहिए।"

    इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम तैयार

    भारत का इंग्लैंड दौरा जून से अगस्त 2025 के बीच होगा, जिसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ये मैच हेडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स (लंदन), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर), और द ओवल (लंदन) में होंगे।

    भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है

    शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

    इनपुट- एएनआई।