Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सब दिमाग से पैदल हैं...', भारत से मिली करारी हार के बाद Shoaib Akhtar का फूटा गुस्सा, पाकिस्तानी प्लेयर्स की लगा दी वाट

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 08:34 AM (IST)

    Shoaib Akhtar Statement Ind vs Pak भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में 6 विकेट से धूल चटाई। इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर निराश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ यहां दिमाग की कमी नजर आ रही है फिर वह मैनेजमेंट में ही क्यों न हो। मैं सचमुच निराश हूं।

    Hero Image
    Ind vs Pak: Shoaib Akhtar ने रिजवान की सैना की जमकर लगाई क्लास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shoaib Akhtar Ind vs Pak: पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स को खूब लताड़ लगाई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच के बाद शोएब अख्तर निराश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि मैनेजमैंट ने जो चयन का फैसला किया और मौजूदा पाकिस्तानी टीम में जो गुणवत्ता की कमी है, उसे देखकर उन्हें पहले से ही लग रहा था कि कुछ ऐसा होने वाला है।

    Ind vs Pak: Shoaib Akhtar ने रिजवान की सैना की जमकर लगाई क्लास

    दरअसल, अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी प्लेयर्स की लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मैं बहुत निराश हूं। मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं। इसका कारण यह है कि मुझे पहले से ही पता था कि यह होने वाला है। दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है और आप पांच का भी प्रबंधन नहीं कर सकते। आप हरफनमौला खिलाड़ियों के साथ जाते हैं, मुझे नहीं पता कि आप क्या सोच रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK: इन तीन वजहों से हारा पाकिस्तान, मेजबान होकर भी होना पड़ा भारत के हाथों शर्मसार

    अख्तर ने आगे ये भी कहा,

    "सिर्फ यहां दिमाग की कमी नजर आ रही है, फिर वह मैनेजमेंट में ही क्यों न हो। मैं सचमुच निराश हूं। अब, हम खिलाड़ियों से क्या कहेंगे? जैसा मैनेजमेंट है, खिलाड़ी भी वैसे ही हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि क्या करने की जरूरत है। किसी चीज को लेकर इरादा एक बात है, लेकिन उनके पास तो स्किल्स ही नहीं। वे रोहित, विराट या शुबमन की तरह शानदार शॉट खेलेंगे, गेंद को हवा में मारेंगे। वास्तव में निराश। मुझे लगता है कि न तो खिलाड़ियों को कुछ पता है और न ही टीम मैनेजमेंट को। वे वहां खेलने के लिए चले गए, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि क्या करने की जरूरत है।"

    IND Vs PAK मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय टीम ने 45 गेंद बाकी रहते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। लगातार दूसरी हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है। अब पाकिस्तान की टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो गई है।

    इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने विराट कोहली (100*) के दम पर 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।