Shilpa Shetty के पति Raj Kundra मुश्किल में फंसे, Rajasthan Royals के मालिक ने लगाया ‘ब्लैकमेलिंग’ का आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के पूर्व सह-मालिक राज कुंद्रा (Raj Kundra) मुश्किल में फंसे हैं। उन पर राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा मालिक मनोज बडाले ने 'ब्लैकमेलिंग' का आरोप लगाया हैं।

Shilpa Shetty के पति Raj Kundra मुश्किल में फंसे
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के पूर्व सह-मालिक राज कुंद्रा (Raj Kundra) मुश्किल में फंसे हैं।
उन पर राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा मालिक मनोज बडाले ने 'ब्लैकमेलिंग' का आरोप लगाया हैं। कुंद्रा के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में मनोज ने कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। आइए जानते हैं ये पूरा मामला क्या है?
Raj Kundra पर RR के मालिक ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
दरअसल, साल 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) मॉरिशस की एक कंपनी की मदद से राजस्थान रॉयल्स (Rajastan Royals) के मालिक बने थे। उनकी टीम (Rajasthan Royals) ने आईपीएल (IPL) का पहला खिताब भी अपने नाम किया था, लेकिन जून 2013 में ये टीम मुश्किल में फंसी। उस वक्त राज कुंद्रा को सट्टेबाजी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसको लेकर उन्होंने काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
बता दें कि साल 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने लगभग 15.4 मिलियन में राजस्थान रॉयल्स में 11.7% हिस्सेदारी खरीदी थी, लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद उन्हें बैन कर दिया गया। राजस्थान की टीम को 2 साल के लिए बैन किया गया था। इसके बाद राज कुंद्र और शिल्पा शेट्टी आईपीएल से अलग हो गए। ये मामला अभी तक खत्म नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: विदेशी गर्ल से हुई Shilpa Shetty की लड़ाई? ट्रोलिंग पर चुप नहीं रहे राज कुंद्रा, बोले- मेरे मां बाप के साथ....
राज कुंद्रा मुश्किल में फंसे
अब राजस्थान रॉयल्स के मौजूद मालिक मनोज बडाले और उनकी कंपनी इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स, जो राजस्थान रॉयल्स में 65% हिस्सेदारी रखती है, उन्होंने लंदन के हाई कोर्ट में राज कुंद्रा के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। कुंद्र पर आरोप है कि उन्होंने 2019 के एक गोपनीय समझौते का उल्लंघन किया है।
मनोज बडाले के वकील एडम स्पेकर के मुताबिक, राज कुंद्रा ने उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। स्पेकर ने बताया कि कुंद्रा ने कथित तौर पर भारतीय अधिकारियों के पास गंभीर आरोप दर्ज कराने और BCCI को रिपोर्ट करने की धमकी दी थी।
स्पेकर ने कोर्ट में कहा कि कुंद्रा ने पिछले महीने बडाले को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें उनकी 11.7% हिस्सेदारी के सही मूल्य से धोखा दिया गया था। हालांकि, कुंद्रा ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वह मामले पर चर्चा के लिए तैयार हैं ताकि उन्हें उनकी मूल इक्विटी वापस मिल सके या राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी के मौजूदा मूल्यांकन के आधार पर मुआवजा मिल सके।
कुंद्रा ने इतना ही नहीं ललित मोदी को भी एक मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि बडाले को मुझे असली मूल्य से धोखा देने की कीमत नहीं पता थी। फिलहाल, लंदन के हाई कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई चल रही है।
I will soon be releasing documented evidence exposing serious financial misconduct,through offshore structures and hidden transactions involving a key promoter of the Rajasthan Royals. This includes deceit and manipulation in many shareholder dealings! @BCCI pic.twitter.com/42f10bC50O
— Raj Kundra (@onlyrajkundra) May 28, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।