Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shikhar Dhawan अपने रूम में 'GF को करते थे स्‍मगल', गब्‍बर ने कहा- Rohit Sharma को नहीं था पसंद

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 01:08 PM (IST)

    Shikhar Dhawan Auto Biography: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने कुछ पर्सनल स्टोरी को अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द वन: क्रिकेट, माई लाइफ और मोर’ में शेयर किया है। धवन ने 2006 भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़े चौंकाने वाले खुलासा किए। 

    Hero Image

    Shikhar Dhawan अपने रूम में 'GF को करते थे स्‍मगल'

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shikhar Dhawan Auto Biography: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने कुछ पर्सनल स्टोरी को अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द वन: क्रिकेट, माई लाइफ और मोर’ में शेयर किया है।

    धवन ने 2006 भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़े चौंकाने वाले खुलासा किए। 

    अपनी बुक में धवन ने पुराने किस्सो को शेयर करते हुए बताया कि कैसे वह होटल के कमरे में चोरी-छुपकर अपनी गर्लफ्रेंड को लाते थे।

    उस वक्त धवन अपना रूम रोहित शर्मा (Shikhar Dhawan Rohit Sharma) के साथ शेयर करते थे। इस दौरान उन्होंने ये खुलासा किया कि रोहित को उनकी गर्लफ्रेंड का रूम में आना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उनके रिलेशनशिप की बात पूरी टीम में फैल गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shikhar Dhawan का अनसुना किस्सा

    दरअसल, धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा- 

    वह बहुत खूबसूरत थी और मुझे अचानक फिर से प्यार हो गया। मैंने खुद से सोचा कि वह मेरे लिए बनी है और मैं उससे शादी करने के लिए तैयार हो गया था। 

    -

    शिखर धवन

    2006 का भारत ए का ऑस्ट्रेलिया दौरा धवन के लिए शानदार रहा, जहां उन्होंने मैदान पर शानदार शुरुआत की, लेकिन उन्होंने उन्होंने ये भी माना कि जैसे-जैसे उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा समय बिताना शुरू किया, तो उनका ध्यान भटकने भी लगा, जिसे वह एलेन (उनका असली नाम नहीं) कहते हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'शिखर धवन मेरी शादी में नाचा, ठुमका लगाया और लिफाफा...', हरभजन-रोहित का मजेदार किस्‍सा जानकर हंसी रोकना नामुमकिन

    गब्बर (Shikhar Dhawan) ने आगे लिखा, 

    मैंने प्रैक्टिस गेम में फिफ्टी जड़ने के साथ शुरुआत की थी और मेरा दौरा अच्छा जा रहा था। हर गेम के बाद मैं एलेन (असली नाम नहीं) से मिलता था और जल्दी में उन्हें अपने होटल के कमरे में ले जाने लगा, जहां मैं रोहित शर्मा के साथ कमरा शेयर करता था। कभी-कभी रोहित हिंदी में शिकायत करते थे कि तुम मुझे क्या सोने दोगे?


    -

    धवन

    इसके बाद धवन का रिलेशन पूरी टीम को तब पता चला, जब सीनियर नेशनल सेलेक्टर ने उन्हें गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया। धवन ने आगे लिखा कि एक शाम को मैं एलेन (जो उनका असली नाम नहीं) उनके साथ डिनर कर रहा था और उसके मेरे कमरे में होने की खबर पूरी टीम में आग की तरह फैल गई।

    एक सीनियर नेशनल सेलेक्टर, जो हमारे साथ दौरे पर थे, उन्होंने हमें लॉबी में हाथों में हाथ थामे चलते हुए देख लिया। मेरे दिमाग में ये ख्याल नहीं आया कि मुझे उसका हाथ छोड़ देना चाहिए, क्योंकि मैं कोई क्राइम नहीं कर रहा था। मेरे पास अच्छा मौका था कि अगर मैं लगातार अच्छा परफॉर्म करता रहूं तो मैं सीनियर भारतीय टीम में जगह बना सकता हूं, लेकिन मेरा प्रदर्शन गिरता रहा।