Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शिखर धवन मेरी शादी में नाचा, ठुमका लगाया और लिफाफा...', हरभजन-रोहित का मजेदार किस्‍सा जानकर हंसी रोकना नामुमकिन

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 02:52 PM (IST)

    रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका के साथ हाल ही में हरभजन सिंह और गीता बसरा के टॉक शो पर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने जमकर मस्‍ती की और बहुत सारे खुलासे किए। शो में रोहित शर्मा और हरभजन सिंह ने शिखर धवन के बारे में एक मजेदार किस्सा सुनाया।

    Hero Image

    क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके धवन। इमेज- एक्‍स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हाल ही में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा के टॉक शो, 'हू इज द बॉस?' पर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने जमकर मस्‍ती की और बहुत सारे खुलासे भी किए। शो में रोहित शर्मा और हरभजन सिंह ने पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बारे में एक मजेदार किस्सा सुनाया। दोनों ने बताया कि कैसे धवन ने उनकी शादी का भरपूर आनंद लिया और उन्हें शगुन के तौर पर कोई पैसा दिए बिना ही चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाते समय लिफाफा दे गया

    दिग्‍गज ऑफ स्पिनर ने कहा, "हमारी शादी में शिखर धवन आया था। बहुत नाचा, खाना, पीना, फुल मस्ती करी। जेब में जाते हुए लिफाफा डाल गया शगुन का। मैंने कहा, 'ये क्या कर रहा है? इसकी कोई जरूरत नहीं है'। मैंने वो खोला तो एक रुपया नहीं था। लिफाफा खाली था।"

    रोहित ने सुनाया किस्‍सा

    हरभजन ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या धवन ने उन्हें अपनी शादी में कुछ दिया था। टीम इंडिया के वनडे कप्तान ने जवाब दिया, "कुछ नहीं। नाच के, खा के, और पीके गया था।" रोहित शर्मा और शिखर धवन करीबी दोस्त माने जाते हैं। उनकी सलामी जोड़ी भारतीय टीम के लिए वनडे में काफी सफल साबित हुई।

     

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by :) (@vk.editzh)

     

     

    वनडे में हिट रही दोनों की जोड़ी

    रोहित शर्मा और शिखर धवन करीबी दोस्त माने जाते हैं। उनकी सलामी जोड़ी भारतीय टीम के लिए वनडे में काफी सफल साबित हुई। दोनों ने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 115 पारियों में 5,148 रन बनाए। यह किसी भारतीय सलामी जोड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। धवन ने 24 अगस्त, 2024 को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था।
    7 मई को रोहित शर्मा ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर टेस्‍ट से संन्‍यास का एलान किया था। इससे पहले टी20 विश्‍व कप 2024 जीतने के बाद उन्‍होंने इस फॉर्मेट को छोड़ दिया था। रोहित अब सिर्फ वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें: On This Day in 2013: Dhoni का वो मास्टरस्ट्रोक, जिसने भारत को बनाया असली 'चैंपियन'; इंग्लैंड के जबड़े से छीनी थी जीत