Jasprit Bumrah को फिर उसी जगह चोट लगी तो करियर खत्म! BCCI को महान तेज गेंदबाज ने दी कड़ी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं और वो बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व ते ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पीठ की चोट ने चिंताएं खड़ी कर दी हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने बीसीसीआई को चेतावनी दी है कि अगर बुमराह को दोबारा उसी जगह चोट लगी तो उनका करियर खत्म हो सकता है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं। 31 साल के बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें व अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में चोट लगी थी।
सिडनी में बुमराह को स्कैन्स के लिए ले जाया गया था। शुरूआत में पता चला कि उन्हें पीठ दर्द है, लेकिन बाद में वह स्ट्रेस संबंधित चोट निकली। इसके चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए।
शेन बांड ने भी ऐसी चोट झेली
शेन बांड आधुनिक युग के तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्हें 29 साल की उम्र में पीठ की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इसी उम्र में बुमराह का भी ऑपरेशन हुआ था। चोटों से लगातार जूझने के बावजूद बांड अपना करियर 34 की उम्र तक खींचने में सफल रहे थे।
शेन बांड ने पहले टेस्ट और फिर कुछ महीनों के अंदर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। बांड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'देखिए मेरे ख्याल से बुमराह ठीक हो जाएंगे। मगर उनका कार्यभार प्रबंधन मायने रखेगा। आगे के दौरे और कार्यक्रम पर गौर करें तो देखना होगा कि उन्हें ब्रेक देने का विकल्प कहां हैं।'
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Net Worth: पैसा ही पैसा... आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ियों तक; बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह
उन्होंने आगे कहा, 'यह भी जानना होगा कि खतरनाक समय कौन-सा है। यह बदलाव वाला समय खतरनाक साबित हो सकता है, जैसे आईपीएल खेलने के बाद टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेना जोखिमभरा हो सकता है।'
करियर पर खतरा
बांड ने भारतीय टीम प्रबंधन को चेतावनी दी कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि बुमराह को दो टेस्ट से ज्यादा लगातार नहीं खेलने दें। उन्होंने साथ ही कहा कि पीठ में उसी जगह दोबारा चोट लगने से बुमराह का करियर समाप्त हो सकता है।
जसप्रीत बुमराह अगले वर्ल्ड कप के लिए काफी मूल्यवान हैं। आपको इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में उनका ख्याल रखना होगा। मैं उनको कभी भी दो मैचों से ज्यादा में खेलने नहीं दूंगा। आईपीएल के अंत से लेकर टेस्ट मैच में खेलने का बदलाव बड़ा होता है। इसके लिए खास होगा कि आप उनका प्रबंधन कैसे करेंगे।
भारतीय टेस्ट टीम में उन्हें दो या अधिकतम तीन मैचों में आजमाना चाहिए। अगर वो फिट रहे तो शेष प्रारूपों में विश्वास से लबरेज होकर जाएंगे। चूकि वो आपको सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं, अगर उन्हें दोबारा उसी जगह चोट लगी तो करियर समाप्त हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे पता नहीं कि उसी जगह दोबारा आप सर्जरी करा सकते हैं या नहीं।
भारतीय टीम का आगामी दौरा
भारतीय टीम को आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उन्हें 28 जून से 3 अगस्त के बीच पांच मैचों की सीरीज खेलनी होगी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 151.2 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें मेलबर्न में 52 ओवर का मैराथन स्पेल शामिल हैं। बांड का मानना है कि भारत को ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah क्रिकेट एक्शन में कब लौटेंगे? स्टार तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया के जरिये खुद दिया बड़ा अपडेट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।