"मैं सो भी नहीं पा रहा हूं", टीम में जगह न मिलने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी
सरफराज खान ने पहली बार टीम इंडिया में सेलेक्ट न होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब स्क्वॉड की घोषणा हुई तो मैं सो भी नहीं पाया। उन्होंने चेतन शर्मा से मुलाकात के बारे में भी बात की।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 के अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वॉड में भी रणजी क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले सरफराज खान को मौका नहीं मिला। सरफराज खान को लेकर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे थे, लेकिन पहली बार इसको लेकर खुद सफराज खान ने अपनी बात रखी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए सरफराज खान ने कहा "जब टीम की घोषणा की गई और उसमें मेरा नाम नहीं था तो मैं दुखी हुआ। मेरी जगह पर कोई भी होता दुखी होता। मुझे उम्मीद थी कि मैं चुना जाऊंगा। कल जब मैं गुवाहाटी से दिल्ली जा रहा था तो पूरे दिन इसके बारे में सोचता रहा। मैं इसके बारे में सोच रहा था कि ऐसा क्यों हुआ? मैं अकेला महसूस कर रहा था, मैं रोया भी।"
चेतन शर्मा से भी हुई थी बात
सरफराज खान ने बताया कि रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद उनकी मुलाकात चेतन शर्मा से भी हुई थी। मुझे कहा गया था कि बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलेगा, तैयार रहना, लेकिन अब जब मैं दोबारा उनसे मिला तो उन्होंने कहा कि इंतजार चिंता मत करो तुम्हारा वक्त आने वाला है। अच्छी चीजें होने में वक्त लगता है। तुम्हें मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि सरफराज खान का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। इतना ही नहीं रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन से लगातार वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2019-20 सीजन में 928 रन, 2021-22 में 982 रन और मौजूदा सीजन में 801 रन बना चुके हैं।
𝑴𝒂𝒊𝒏 𝒏𝒂𝒉𝒊 𝒕𝒐𝒉 𝒌𝒂𝒖𝒏? 🎤🎶
Dilliwaalon, how hyped are you to see Sarfaraz roar again?🤩
#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/UKUfpKIm0F
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) January 16, 2023
ऐसा नहीं है कि केवल सरफराज खान ही टीम में जगह न मिलने से निराश हैं, बल्कि उनके समर्थन में कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी सामने आए हैं। आकाश चोपड़ा ने भी उन्हें टीम में जगह न मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
यह भी पढ़ें- 229 के स्ट्राइक रेट से शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी, चौके-छक्के की बरसात की

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।