Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    229 के स्‍ट्राइक रेट से शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी, चौके-छक्‍के की बरसात की

    भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्‍तान शेफाली वर्मा ने सोमवार को महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप में यूएई के खिलाफ 78 रन की तूफानी पारी खेली। शेफाली वर्मा ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जमाया। उन्‍होंने श्‍वेता के साथ शतकीय साझेदारी की।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 16 Jan 2023 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    फाली वर्मा ने यूएई के खिलाफ 78 रन की तूफानी पारी खेली

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्‍तान शैफाली वर्मा ने सोमवार को यूएई के खिलाफ 78 रन की तूफानी पारी खेली। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी के आमंत्रण को स्‍वीकार किया और शेफाली व श्‍वेता सेहरावत ने 111 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफाली वर्मा ने बेहद आक्रामक रुख अपनाया और 229 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए। वर्मा ने केवल 34 गेंदों में 12 चौके और चार छक्‍के से 78 रन बनाए। वर्मा को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट का अच्‍छा अनुभव हासिल है और उन्‍होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए यूएई के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। दाएं हाथ की महिला बल्‍लेबाज ने मैदान के चारों कोनों में शॉट लगाए।

    शतकीय साझेदारी

    यूएई को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर बड़ा पछतावा हुआ। भारत की ओपनर्स शेफाली वर्मा और श्‍वेता सेहरावत ने शानदार अंदाज में पारी आगे बढ़ाई और शतकीय साझेदारी कर डाली। दोनों ने 8 ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। नंदाकुमार ने वर्मा को गौर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

    श्‍वेता सेहरावत अंत तक नाबाद रही और उन्‍होंने 49 गेंदों में 10 चौके की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। ऋचा घोष (49) अर्धशतक पूरा करने से चूक गईं। गोंगादी त्रिशा (11) आउट होने वाली भारत की तीसरी महिला बल्‍लेबाज रहीं। भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 219 रन का विशाल स्‍कोर बनाया।

    यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर शॉट जड़ते ही Virat Kohli चिल्लाते हुए बोले- 'ये तो माही शॉट...'

    यह भी पढ़ें: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच बुधवार से शुरू होगी सीरीज, यहां जानें टी20 और वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम