Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'IPL 2025 में छोड़ दूंगा...', राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का बड़ा बयान, बताया वैभव सूर्यवंशी को क्यों खरीदा

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 07:50 PM (IST)

    आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया है। संजू सैमसन ने कहा कि वह आगामी सीजन में वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम प्रबंधन और ध्रुव जुरेल से बात हो गई है। संजू यह भी बताया कि वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने क्यों खरीदा। हालांकि RR की तरफ से अभी कोई आधिकारी बयान नहीं आया है।

    Hero Image
    संजू सैमसन टीम के लिए छोड़ देंगे विकेटकीपिंग। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा खुलासा किया है। संजू ने बताया कि वह आईपीएल 2025 सीजन में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी छोड़ना चाहते हैं। संजू सैमसन ने यह फैसला राजस्थान रॉयल्स के टीम प्रबंधन और उनके साथी ध्रुव जुरेल के साथ चर्चा के बाद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि वह आईपीएल 2025 में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी छोड़ देंगे। उन्होंने डिविलियर्स से बात करते हुए कहा कि ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, क्योंकि यह उनके डेवलपमेंट के लिए महत्वपूर्ण है।

    'ध्रुव जुरेल को मौका दिया...'

    संजू ने कहा, मैंने यह बात ऑन एयर नहीं कही है, लेकिन हमें लगता है कि ध्रुव जुरेल टेस्ट विकेटकीपर के तौर पर अपने करियर के इस मुकाम पर हैं और उन्हें आईपीएल में विकेटकीपिंग की जरूरत है।

    'कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण'

    संजू सैमसन ने आगे कहा, मैंने कभी भी फील्डर के तौर पर कप्तानी नहीं की है और यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मैंने उनसे कहा है कि ध्रुव, मैं समझता हूं कि आप किस स्थिति से आ रहे हैं और मुझे लगता है कि आपको कुछ मैचों के लिए विकेटकीपिंग भी करनी चाहिए। हम देखेंगे कि इस पर कैसे काम किया जाए, लेकिन टीम से पहले कुछ भी नहीं आना चाहिए।

    वैभव सूर्यवंशी को लेकर कही बड़ी बात

    संजू सैमसन ने ये भी बताया कि उनकी फ्रेंचाइजी ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को क्यों खरीदा है। बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद खिलाड़ियों पर बोली लगाई। राजस्थान ने वैभव अरोड़ा को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। रॉयल्स ने संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये) और ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था जबकि RR ने शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़ रुपये) और संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये) को भी रिटेन किया था।

    संजू ने कहा, फ्रेंचाइजी ने उनमें कुछ खास देखा और इसकी वजह से ही उन पर 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए। नई प्रतिभाओं को मौका देना और उन्हें निखारना राजस्थान टीम के इतिहास में है। रियान पराग, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल इसके उदाहरण रहे हैं।

    यह भी पढे़ं- Sanju Samson को एक गलती पड़ी भारी? हाथ से गई कप्तानी और टीम में भी नहीं मिली जगह