Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanju Samson को एक गलती पड़ी भारी? हाथ से गई कप्तानी और टीम में भी नहीं मिली जगह

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 10:56 PM (IST)

    केरल ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया है। संजू सैमसन किसी पर्सनल रीजन के चलते लिस्ट ए घरेलू टूर्नामेंट के लिए तैयारी शिविर में शामिल नहीं हो सकते थे। जबकि केरल ने कहा कि टीम का हिस्सा वही खिलाड़ी होगा जो कैंप का हिस्सा होगा। केरल क्रिकेट एसोसिएशन अपने इस निर्णय पर कायम रहा।

    Hero Image
    संजू सैमसन को केरल टीम में नहीं मिली जगह। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। संजू सैमसन को बुधवार को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम से बाहर कर दिया गया। स्टार क्रिकेटर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की थी, लेकिन भारत के प्रमुख लिस्ट ए घरेलू टूर्नामेंट के लिए तैयारी शिविर में शामिल नहीं हुए, जिसके कारण उन्हें 19 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, केरल की टीम अपने स्टार बल्लेबाज सचिन बेबी के बिना खेलेगी जो चोट के कारण बाहर हो गए हैं। संजू सैमसन की अनुपस्थिति में 27 वर्षीय बल्लेबाज सलमान निजार को टीम की कमान सौंपी गई है। पिछले सीजन के कप्तान रोहन कुन्नुमल भी 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम का हिस्सा हैं। केरल अपने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 अभियान की शुरुआत 23 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ करेगा।

    ट्रेनिंग कैंप में नहीं हुए शामिल

    ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) को तैयारी शिविर के लिए अपनी अनुपलब्धता के बारे में सूचित किया था। केसीए ने शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अंतिम टीम में शामिल करने का फैसला किया था और अपने इस फैसले पर अडिग रहा। हालांकि, संजू सैमसन 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए केरल की 30 सदस्यीय संभावित टीम का हिस्सा थे।

    गजब की फॉर्म में हैं सैमसन

    बता दें कि 30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज इस साल सभी प्रारूपों में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 149.45 की स्ट्राइक रेट से पांच पारियों में 136 रन बनाए, जहां केरल अपने छह ग्रुप-स्टेज गेम में से चार जीतने के बावजूद नॉकआउट क्वालीफिकेशन से चूक गया। सैमसन की अनुपस्थिति से 21 दिसंबर से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के 29वें संस्करण में केरल की संभावनाओं पर असर पड़ने की संभावना है।

    विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम

    सलमान निजार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन, अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।

    यह भी पढे़ं- रंग लाई मेहनत…, Sanju Samson को मिला 3 शतक जड़ने का इनाम; IPL 2025 से पहले बने इस टीम के कप्तान

    यह भी पढे़ं- IND vs SA: 'अनभूलेबल', संजू सैमसन के रिकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस को सूर्यकुमार ने दिया नया नाम, बताई विकेटकीपर की दिल जीतने वाली खासियत