'एमएस धोनी भी कुछ नहीं...,' पाकिस्तान की दुर्गति पर पूर्व कप्तान ने जताया अफसोस, यूनिस खान का क्यों लिया नाम
पाकिस्तान की महिला कप्तान सना मीर ने कहा कि यूनिस खान और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी मेंस टीम को घरेलू धरती पर टूर्नामेंट से बाहर होने से नहीं बचा सकते थे। बता दें कि पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। अपने दो मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद उसका सफर समाप्त हो गया है। इस पर सना मीर ने टीम की जमकर आलोचना की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की पूर्व महिला कप्तान सना मीर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद मेंस टीम की आलोचना की। सोमवार को न्यूजीलैंड द्वारा रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो गया। मोहम्मद रिजवान की टीम दोनों मैच हारने के बाद -1.087 के नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
2009 से 2017 तक 65 टी20 और 72 वनडे में महिला टीम की अगुआई करने वाली सना मीर ने कहा कि पाकिस्तान ने खेल की परिस्थितियों के अनुकूल टीम का चयन न करके शुरू से ही गलती की। 39 वर्षीय मीर ने कहा कि एमएस धोनी और यूनिस खान जैसे दिग्गज भी टीम की हार को नहीं रोक पाते।
'महान कप्तान भी कुछ नहीं कर पाते'
मीर ने 'गेम ऑन है' कार्यक्रम में कहा, जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, अगर आप एमएस धोनी या यूनिस खान को भी कप्तान बना दें, तो भी कोई टीम का कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि उनका चयन खेल की परिस्थितियों के आधार पर नहीं किया गया है।
स्पिनर्स को घेरा
रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के हाथों पाकिस्तान को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मीर ने पिच पर 'पार्ट-टाइम स्पिनर' खुशदिल शाह और सलमान अली आगा पर निर्भर रहने के लिए उनकी आलोचना की, जहां अबरार अहमद ने विशेषज्ञ की भूमिका निभाई।
मीर ने की टीम की आलोचना
मीर ने कहा, मैच देख रहा थी, तभी मुझे एक मित्र का संदेश मिला कि भारत ने 2 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। मुझे लगता है कि मैच खत्म हो गया है। इसलिए, जब टीम की घोषणा हुई, तो मैंने कहा कि मैच खत्म हो गया है। जब हमने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, तब हम आधा टूर्नामेंट हार चुके थे और मैं यह बात पहले दिन से ही कह रहा हूं। उन्हें पता था कि पाकिस्तान को दुबई में कम से कम एक मैच खेलना है, तो आप दो अंशकालिक स्पिनर कैसे लाए।
गौरतलब हो कि पाकिस्तान का अंतिम ग्रुप मैच गुरुवार 27 फरवरी को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नजमुल हुसैन शांतो की बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।