'आधार कार्ड भेज दूं क्या...' Sachin Tendulkar को साबित करनी पड़ी पहचान; सोशल मीडिया पर मचा हाहाकार
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपने फैंस के साथ बातचीत की। एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वे सच में सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने जवाब में अपनी एक तस्वीर शेयर की और मजाकिया अंदाज में कहा आधार भी भेजूं क्या? इसके साथ ही तेंदुलकर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की भी तारीफ की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sachin Tendulkar: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर अपने फैंस से बातचीत की और सवालों के मजेदार जवाब दिए।
तेंदुलकर से ‘Ask Me Anything’ सेशन के दौरान एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा कि क्या सच में वो ही हैं या कोई दूसरा उनकी जगह जवाब दे रहा है। इस पर मास्टर ब्लास्टर ने जो जवाब दिया, वह तेजी से वायरल हो गया।
Sachin Tendulkar का मजेदार जवाब वायरल
दरअसल, एक यूजर ने लिखा, "सच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही हैं क्या? प्लीज वॉइस नोट भेज दीजिए ताकि वेरिफिकेशन हो सके।"
इसके जवाब में तेंदुलकर ने खुद की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो स्क्रीन पर लिखे गए इस सवाल को दिखा रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अपने अंदाज में मजेदार जवाब भी दिया।
तेंदुलकर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "आधार भी भेजूं क्या?"
बता दें कि आधार भारत का सबसे बड़ा बायोमेट्रिक पहचान पत्र है, जिसे 12 अंकों की यूनिक आईडी के रूप में हर भारतीय नागरिक प्राप्त कर सकता है।
सिर्फ इतना ही नहीं, तेंदुलकर ने इस दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को लेकर भी अपनी यादें शेयर की। उन्होंने कहा,
"13,000 टेस्ट रन बनाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है और वो अब भी शानदार खेल रहे हैं। जब मैंने उन्हें पहली बार 2012 में नागपुर में उनके डेब्यू टेस्ट के दौरान देखा था, तभी अपने साथियों से कहा था कि ये इंग्लैंड के भविष्य के कप्तान होंगे। मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया था उनकी विकेट को समझने की क्षमता और स्ट्राइक रोटेट करने के अंदाज ने। तभी मुझे लगा था कि वो बड़े खिलाड़ी बनेंगे।"
यह भी पढ़ें- Arjun Tendulkar-Saaniya Chandok की सगाई पर Sachin Tendulkar का रिएक्शन वायरल, बोले- हमें बस इंतजार..
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।