Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arjun Tendulkar-Saaniya Chandok की सगाई पर Sachin Tendulkar का रिएक्शन वायरल, बोले- हमें बस इंतजार..

    Sachin Tendulkar on Arjun-Saaniyaमहान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई की पुष्टि की है। सचिन ने सोशल मीडिया पर एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि अर्जुन और सानिया ने एक निजी समारोह में सगाई की। हालांकि अर्जुन-सानिया के परिवार ने सगाई को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:33 AM (IST)
    Hero Image
    Sachin Tendulkar ने पहली बार किया रिएक्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक संग सगाई की खबरों पर मुहर लगाई। उन्होंने ये कंफर्म किया कि अर्जुन और सानिया ने एक प्राइवट सेरेमनी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल पर ये जवाब देते हुए क्लियर किया। हालांकि, अर्जुन-सानिया के परिवार ने सगाई को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी की।

    Sachin Tendulkar ने पहली बार किया रिएक्ट

    दरअसल, 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान सोमवार को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फैन ने सवाल पूछा। सवाल था कि क्या अर्जुन ने सही मैं सगाई कर ली? इसका जवाब देते हुए महान दिग्गज ने कहा,

    "जी हां, उसने सगाई कर ली और हमें अब उसकी जिंदगी के नए सफर का बेसब्री से इंतजार हैं और हम सब उत्सुक हैं।"

    बता दें कि अर्जुन (Arjun Tendulkar-Saaniya Chandok) की होने वाली वाइफ सानिया चंडोक मुंबई के कारोबारी रवि घई की पोती हैं। घई परिवार मुंबई का बड़ा और मशहूर कारोबारी परिवार है। रवि इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं।

    वहीं, अर्जुन की बात करें तो वह एक लेफ्ट आर्म पेसर हैं, जो बल्ले से भी अहम योगदान करने में माहिर हैं। घरेलू क्रिकेट में वह गोवा टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास गेम में कुल 37 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 532 रन निकले हैं।

    अर्जुन ने 24 टी20 खेले है, जिसमें उन्होंने 27 विकेट और 119 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट-ए में 18 मैच खेलते हुए 25 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था। उन्होंने 4 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप-2021 में युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी करने क्यों आए थे एमएस धोनी? सचिन तेंदुलकर ने खोल दिया बरसों पुराना राज

    यह भी पढ़ें- Sara Tendulkar Studio: हो गया खुलासा कि क्या काम करेंगी Sara, सचिन तेंदुलकर ने काटा फीता; होने वाली भाभी रहीं मौजूद