SA vs PAK: हार के डर से टॉयलेट में छुप गए थे Temba Bavuma, पाकिस्तान को रौंदने के बाद किया खुलासा
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने WTC Final में अपनी जगह बनाई। इससे पहले एक समय पर पाकिस्तान की टीम भी जीतने की स्थिति में आ गई थी लेकिन मार्को येनसन और कगिसो रबाडा की पारी के दम पर पाकिस्तान को हार मिली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Temba Bavuma SA vs PAK: साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने WTC Final में अपनी जगह बनाई। एक समय सेंचुरियन में 148 रन का पीछा करते हुए मेजबान साउथ अफ्रीका की हालत खराब थी।
टीम ने 99 रन के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर कगिसो रबाडा टीम के लिए संकटमोचक बने और उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को मैच में जीत दिलाई।
मार्को जानसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। वहीं, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेम्बा बावुमा ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने से पहले वह हार के डर के चलते बाथरूम में छुप गए थे।
Temba Bavuma ने हार के डर के चलते खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था
दरअसल, WTC Final में साउथ अफ्रीका के पहुंचने के बाद बावूमा (Temba Bavuma Statement) ने एक कड़वा सच बताया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग उनकी टीम को फाइनल का दावेदार नहीं मानते थे, लेकिन मेरे लिए यह पूरा कर दिखाना काफी इमोशनल वाला पल था।
उन्होंने आगे कहा,
"हमारे पक्ष में बहुत सारी खुशी है। हमने मुश्किल तरीका अपनाया, लेकिन खुश हूं कि हम जीत गए। मैं लंच के समय में बाथरूम में ही था। एडन मार्करम ने फिर टीम को चलाया। ज्यादा बातचीत नहीं थी। हमारे पास आत्मविश्वास था। मैं डर के मारे मैच देखने नहीं आया, मैं बाथरूम में था। मैं तब बाहर आया जब 15 रन की जरूरत थी। यह एक बड़ी जीत है, न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि कोचों के लिए भी।"
बता दें कि कप्तान ने दूसरी पारी में 40 रनों का योगदान दिया था। वहीं, उनसे जब पूछा गया कि फाइनल में पहुंचने का क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी बात है। न केवल मेरे लिए बल्कि पूरी टीम के लिए। जिस तरह से हमने अपना अभियान का आगाज किया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारी टीम उतनी मजबूत नजर नहीं आई, लेकिन जिस तरह से हम आगे बढ़े, अपने बहुत कुछ झेला, लेकिन हमने कामयाबी हासिल कर ठानी। यह सिर्फ टीम नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका ग्रुप के चरित्र को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: WTC 2025 Final Schedule: फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, जानें कब और कहां खेला जाएगा निर्णायक मैच
WTC Final में साउथ अफ्रीका ने पहली बार की एंट्री
11 जून से 15 जून तक अगले साल खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र का फाइनल खेला जाना है, जिसके लिए पहली बार एंट्री की है। WTC Final Points Table में साउथ अफ्रीका 66.67 डीत प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। साउथ अफ्रीका ने अभी तक 11 टेस्ट मैचों से 7 मैच जीते, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा, एक ड्रॉ रहा। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर भारतीय टीम मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।