Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रोहित-कोहली वनडे करियर को कह देंगे अलविदा? पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाई खलबली

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 02:02 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट जगत में चर्चा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे करियर को अलविदा कहने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल उनके करियर का आखिरी वनडे साबित हो सकता है। ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज के बयान ने और खलबली मचा दी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि दोनों अगर वनडे क्रिकटे को अलविदा कह देंगे तो हैरानी नहीं होगी।

    Hero Image
    रोहित और विराट चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से ले सकते हैं संन्यास। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट की गलियों में चर्चा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। यह ठीक उसी तरह होगा जैसा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद ही इस छोटे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब इस चर्चा में पूर्व क्रिकेटर के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि यदि रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दें तो कोई हैरानी नहीं होगी। हालांकि, यह उन दोनों स्टार खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि क्या वे संन्यास का फैसला लेंगे। फिलहाल टीम इंडिया दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की तैयारी में व्यस्त है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह कोहली और रोहित के वनडे करियर का आखिरी मैच हो सकता है।

    आकाश चोपड़ा ने की 'आकाशवाणी'

    आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है। यह आसान नहीं होगा। 2025 में कोहली का बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा है और रोहित का ठीक-ठाक रहा है। मैं यह नहीं कहूंगा कि उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा है। वह फाइनल में शतक बनाकर आंकड़े बदल सकते हैं। 2027 में वनडे वर्ल्ड कप में अभी कुछ साल बाकी हैं, इसलिए एक कदम पीछे हटने का फैसला ले सकते हैं।

    'मुझे नहीं पता'

    चोपड़ा ने आगे कहा, अगर कोई मुझसे पूछे की वो कब रिटायरमेंट लेंगे तो मैं कहूंगा की मुझे नहीं पता। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनका संन्यास लेना हैरानी की बात नहीं थी और यह उम्मीद के मुताबिक था, लेकिन यहां अगर वे टी20 और वनडे दोनों छोड़ देते हैं, तो केवल टेस्ट ही बचेगा। क्या वे उस रास्ते पर चलेंगे? कौन जानता है।

    2 साल बाद है वनडे वर्ल्ड कप

    बता दें कि दोनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन उम्र उनका साथ धीरे-धीरे छोड़ रही है। विराट कोहली 36 साल के हो गए हैं और रोहित शर्मा 37 साल के हो गए हैं। अगला वर्ल्ड कप दो साल बाद हैं। यहां ये देखने वाली बात है कि क्या दोनों खिलाड़ी अपने आप को इसके लिए तैयार कर पाते हैं या फिर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट का एक दौर समाप्त हो जाएगा और एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।

    यह भी पढे़ं- IND vs NZ: Champions Trophy 2025 फाइनल में भारत का पलड़ा भारी, न्‍यूजीलैंड के लिए यहां खड़ी हुई मुसीबत