Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्‍ट में किस पोजीशन पर खेलेंगे? कोच ने कर दिया खुलासा

    भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा की बल्‍लेबाजी पोजीशन को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। रोहित शर्मा ने एडिलेड और ब्रिस्‍बेन में ओपनिंग के बजाय मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी की थी। भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक शर्मा ने खुलासा कर दिया है कि मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में रोहित शर्मा किस क्रम पर खेलने उतरेंगे। जानें उन्‍होंने क्‍या कहा।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 26 Dec 2024 06:20 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा मेलबर्न में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा की बल्‍लेबाजी पोजीशन को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट से पहले कप्‍तान रोहित से जब उनकी बल्‍लेबाजी क्रम को लेकर सवाल किया तो उन्‍होंने जवाब देने से इनकार कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के पहले भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने पुष्टि कर दी कि बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्‍ट में रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। नायर ने पहले दिन की समाप्ति के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की पुष्टि की।

    याद दिला दें कि रोहित शर्मा ने अपने बेटे के जन्‍म के कारण पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट में हिस्‍सा नहीं लिया था। इसके बाद एडिलेड और ब्रिस्‍बेन में रोहित ने मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी की, लेकिन वह फ्लॉप रहे। रोहित ने करीब छह साल बाद मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी की थी।

    यह भी पढ़ें: 'गली क्रिकेट खेल रहा है क्या...', Rohit Sharma बीच मैदान यशस्वी पर क्यों भड़के; सामने आया VIDEO

    अभिषेक नायर ने क्‍या कहा

    भारतीय कप्‍तान मिडिल ऑर्डर में सफल नहीं रहे और तीन पारियों में केवल 19 रन बना सके। अभिषेक नायर ने कहा, ''रोहित शर्मा ऊपर बैटिंग करने आएंगे और ज्‍यादा संभावना है कि वो हमारे लिए ओपनिंग करेंगे।'' रोहित शर्मा ओपनिंग पर यशस्‍वी जायसवाल के साथ नजर आ सकते हैं जबकि केएल राहुल को नीचे भेजा जा सकता है।

    रोहित पर अलग तरह का दबाव

    रोहित शर्मा इस समय गहरे दबाव में हैं। बतौर बल्‍लेबाज उनका सफल होना जरूरी है और साथ ही साथ इस साल बांग्‍लादेश के बाद से उनके नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने जीत नहीं दर्ज की है। भारतीय टीम इस समय डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए भी अपना जोर लगा रही है।

    गिल इस कारण हुए बाहर

    अभिषेक नायर ने साथ ही बताया कि शुभमन गिल को बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट से बाहर क्‍यों किया गया। उन्‍होंने कहा, ''मैं शुभमन गिल के लिए निराश हूं, लेकिन वह समझते हैं। उन्‍हें टीम से ड्रॉप नहीं किया गया, लेकिन टीम के सही संयोजन को ध्‍यान में रखते हुए उनकी जगह नहीं बनी।''

    बता दें कि पर्थ टेस्‍ट में चोटिल होने के कारण बाहर रहे शुभमन गिल ने एडिलेड टेस्‍ट में वापसी की और दोनों पारियों में क्रमश: 31 व 28 रन बनाए। ब्रिस्‍बेन में वह केवल 1 रन बना सके और मिचेल स्‍टार्क का शिकार होकर पवेलियन लौट गए थे।

    यह भी पढ़ें: 4 अर्धशतक, 26 चौके और 4 छक्के... Boxing Day Test का पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम; बुमराह ने फिर दिखाई मास्टर क्लास