Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे पड़ा Rohit Sharma का नाम 'हिटमैन', IND कैप्टन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा; Ravi Shastri से है खास कनेक्शन

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 05:39 PM (IST)

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि कैसे उनका हिटमैन नाम पड़ा। रोहित का कहना है कि जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जमाया तो मैच के बाद एक इंसान ने उनको पहली बार हिटमैन के नाम से पुकारा था। रोहित को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है।

    Hero Image
    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि कैसे उनका हिटमैन नाम पड़ा।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित जब फॉर्म में होते हैं, तो विश्व का बड़े से बड़ा गेंदबाज भी उनके आगे पानी मांगता हुआ नजर आता है। यही वजह है कि भारतीय कप्तान के नाम वनडे में तीन डबल सेंचुरी दर्ज हैं। रोहित को उनकी तूफानी बैटिंग के चलते हिटमैन के नाम से पुकारा जाता है। हालांकि, बेहद कम लोग ही इस नाम के पीछे की कहानी जानते हैं। इस बीच, रोहित ने खुद खुलासा किया है कि किस तरह से उनका नाम हिटमैन पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे पड़ा हिटमैन नाम?

    रोहित शर्मा ने एक इवेंट के दौरान बातचीत करते हुए अपने हिटमैन नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी सुनाई। उन्होंने बताया, "साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने वनडे में अपनी पहली डबल सेंचुरी लगाई। इस मैच में मैंने 16 छक्के जमाए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था। इसके बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में किसी एक इंसान ने मुझसे कहा कि आप हिटमैन हैं और फिर रवि शास्त्री ने ऑन एयर 'द हिटमैन' नाम से बुलाया। इस तरह मेरा नाम हिटमैन पड़ा।"

    क्या है रोहित का फ्यूचर प्लान?

    रोहित शर्मा ने साफ किया है कि वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं। अमेरिका में एक इवेंट के दौरान भारतीय कप्तान ने कहा, "सिर्फ जाने और मजे लेने के अलावा अमेरिका आने का एक और कारण है। आपको जैसे पता ही है कि वर्ल्ड कप आ रहा है। साल 2024 के जून महीने में दुनिया के इसी कोने में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में मुझे लगता है कि सभी उत्साहित होंगे और हम आगे की ओर देख रहे हैं।"

    रोहित ने दिया अय्यर की फिटनेस पर अपडेट

    रोहित शर्मा ने एक इवेंट के दौरान श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा, "श्रेयस अय्यर फुल फिटनेस हासिल करने के बेहद करीब हैं, तो वर्ल्ड कप के लिए फिंगर क्रॉस्ड।" बता दें कि अय्यर काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। पीठ की समस्या से काफी परेशान रहने के बाद भारतीय बल्लेबाज को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था, जिसके चलते वह आईपीएल 2023 में भी नहीं खेले थे।