'हम एक दूसरे पर भरोसा करते हैं', रोहित शर्मा ने बताया हेड कोच गौतम गंभीर से नहीं है कोई मतभेद
रोहित ने शनिवार 18 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर पर अपनी राय रखी जहां चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम की घोषणा की गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच अच्छे संबंध हैं। वह और गंभीर मिलकर काम करते हैं। हाल ही में ड्रेसिंग रूम लीक कांड हुआ था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच अच्छे संबंध हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका में मेंस टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच पद से हटने के बाद से रोहित और गंभीर साथ मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन गंभीर के मुख्य कोच रहते हुए भारत ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज गंवा दी है।
न्यूजीलैंड ने 12 साल बाद भारत को उसी की सरजमी पर 3-0 से हराया। हाल ही में, ऐसी खबरें भी सामने आईं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ड्रेसिंग रूम के अंदर गंभीर ने भारतीय टीम पर जमकर हमला बोला था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी टीम के एलान के समय 37 साल रोहित शर्मा ने कहा कि गंभीर ने उन पर पूरा भरोसा दिखाया है।
साथ बैठकर बनाते हैं रणनीति
रोहित ने कहा, हम दोनों इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि हम क्या करना चाहते हैं। मैं यहां बैठकर हर मैच में रणनीति के तौर पर पर्दे के पीछे क्या होता है। इस पर चर्चा नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन यह मेरे दिमाग में बहुत स्पष्ट है। गौतम गंभीर काफी अच्छे हैं... एक बार जब हम मैदान में प्रवेश करते हैं, तो वह कप्तान पर भरोसा करते हैं कि मैदान पर क्या कर रहे हैं।
मुझ पर भरोसा है
रोहित ने कहा, बेसिक बातचीत सिर्फ मैदान के बाहर होती है। मैदान पर या शायद चेंजिंग रूम में, एक बार जब हम मैदान पर उतरते हैं, तो यह सब इस बारे में होता है कि मैं मैदान पर क्या करता हूं। हम एक दूसरे पर इस तरह का भरोसा रखते हैं। ऐसा ही होना चाहिए। बस इतना ही है।
मुंबई में कर रहे ट्रेनिंग
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा मुंबई टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। जहां तक रोहित का सवाल है, तो वह हाल ही में अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई के ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए। हाल ही में बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयन के लिए पात्र बने रहने के लिए सभी क्रिकेटरों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि रोहित जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के एलीट ग्रुप ए रणजी ट्रॉफी मैच में मैदान पर उतरेंगे या नहीं।
गंभीर की साख दांव पर
रोहित का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जहां राष्ट्रीय टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठे थे। तीन टेस्ट मैचों में रोहित ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नए साल के टेस्ट से हटने से पहले केवल 31 रन बनाए थे। मुख्य कोच के रूप में गंभीर की साख भी सवालों के घेरे में आ गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।