Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारे पास कोई विकल्प नहीं था', सिराज को टीम से बाहर करने पर रोहित शर्मा ने दी सफाई, ना चुनने के पीछे का बताया कारण

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 05:48 PM (IST)

    बीसीसीआई ने चैंपियं ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। दोनों टीमों में सिर्फ एक बदलाव है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है जबकि मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है। रोहित शर्मा ने इसके पीछे का कारण बताया है। रोहित ने कहा कि फैसला लेना कठिन था।

    Hero Image
    मोहम्मद सिराज के चयन ना होने पर रोहित शर्मा का बयान। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जहां वापसी हुई है। वहीं, मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली। इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी मोहम्मद सिराज को नहीं चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद सिराज को न चुनने के पीछे का कारण रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया। रोहित ने बताया कि मोहम्मद सिराज को क्यों नहीं चुना गया। रोहित ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चयनकर्ताओं के पास कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने बताया कि टीम में ऐसा गेंदबाज चाहते थे जो नई गेंद और पुरानी गेंद से अपना प्रभाव छोड़ सके।

    'हमारे पास कोई विकल्प नहीं'

    रोहित शर्मा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोहम्मद सिराज को बाहर होना पड़ा। जब गेंद पुरानी हो जाती है और वह नई गेंद से गेंदबाजी नहीं कर रहा होता है तो सिराज की प्रभावशीलता कम हो जाती है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, लेकिन हम ऐसे खिलाड़ी चाहते थे जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकें, मध्य ओवरों और डेथ ओवरों में भी प्रभावी हो। मोहम्मद सिराज प्रभावी नहीं हैं और जब गेंद पुरानी हो जाती है तो उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।

    BGT में लिए थे 20 विकेट

    गौरतलब हो कि मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उतना प्रभावशाली नहीं रहे थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिराज ने 20 विकेट लिए थे। हालांकि, वह बुमराह के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे थे। इसके बावजूद सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से उतना परेशान नहीं किया था।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

    इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

    यह भी पढ़ें- 'बहुत बोरिंग था यार...', अजीत अगरकर से ऐसा क्यों बोले रोहित शर्मा? खास मुद्दे पर नए सचिव से करेंगे दो टूक बातचीत