Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत का प्रतिनिधित्व करना कोई मजाक नहीं', चैंपियन कप्‍तान रोहित शर्मा ने आखिर ऐसा क्‍यों कहा? जानें पूरी बात

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 10:01 PM (IST)

    भारतीय टीम ने रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अपने विचार खुलकर रखे। हिटमैन ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि वो बाहरी दबाव से निपटने में सफल रही। शर्मा ने कहा कि अगर भारतीय टीम एक भी मैच हार जाती तो कई तरह की अटकलें लगाई जाती लेकिन इसकी नौबत नहीं आई।

    Hero Image
    ट्रॉफी को चूमते हुए भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा

    विशेष संवाददाता, जागरण दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मजबूत इरादों के कारण टीम बाहर से बन रहे दबाव से निपटने में सफल रही। बाहर से बहुत अधिक दबाव था।

    उन्‍होंने कहा कि अगर टीम एक मैच हार जाती तो फिर कई तरह की अटकलें लगाई जाती। लेकिन हमारे खिलाड़ी इससे अच्छी तरह निपटे और उन्होंने इसे दरकिनार करके केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया और ट्रॉफी अपने नाम की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत से मिलती है संतुष्टि

    रोहित ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना कोई मजाक नहीं है। हर कोई बहुत ईमानदारी के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता है। मैंने 2019 विश्व कप में बहुत योगदान दिया, लेकिन हम जीत नहीं पाए। इसलिए, यह मजेदार नहीं था। भले ही आप 30 या 40 रन बनाते हैं और मैच जीतते हैं तो आपको अधिक संतुष्टि और खुशी मिलती है।

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप या ले लेंगे संन्यास? भारतीय कप्तान ने साफ कर दिए इरादे, जानिए क्या कहा

    'हिटमैन' ने कहा कि हम जानते थे की परिस्थितियां काफी मुश्किल होंगी लेकिन हमने इनसे अच्छी तरह से सामंजस्य बिठाया। हम अधिक तेज गेंदबाजों के बजाए अधिक स्पिनर के साथ उतरे। हमने यहां आने से पहले इस पर गौर किया कि इन विकेट का कितना उपयोग किया गया है।

    भारतीय त्रिमूर्ति को मिला नया जीवन

    भारतीय कप्‍तान ने कहा कि मैं जानता था कि धीमी गति के गेंदबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इसलिए हम इस आधार पर टीम का चयन करना चाहते थे। पिछले कुछ महीनो में टीम के अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण रोहित, कोहली और गंभीर आलोचकों के निशाने पर थे।

    अब चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत से इन तीनों को नया जीवन मिला है। इससे इन तीनों का ही नहीं टीम का भविष्य का रास्ता भी काफी हद तक स्पष्ट हो गया है। टीम ने प्रक्रिया पर ध्यान दिया और अब परिणाम सबके सामने है।

    खेलना जारी रखेंगे रोहित

    भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने इस दौरान साफ कर दिया कि जब तक उनका बल्‍ला रन उगल रहा है, वो खेलना जारी रखेंगे। माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा वनडे प्रारूप से संन्‍यास लेंगे। मगर भारतीय कप्‍तान ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं और 50 ओवर प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Net Worth: भारत को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित की कितनी है नेटवर्थ? जानिए A to Z जानकारी