Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd Test: 'मैं चाहता हूं नंबर 4 पर खेले रोहित', दूसरे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया 'आउट ऑफ द बॉक्स' सुझाव

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 05:00 PM (IST)

    विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले IND vs ENG के दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का एलान हो चुका हैं जिसमें जेम्स एंडरसन और स्पिनर शोएब बशीर को मौका मिला है। इस प्लेइंग-11 को देखकर भारतीय खेमा टेंशन में आ गया है क्योंकि टीम इंडिया में कई खिलाड़ी चोटिल होने के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे जबकि विराट कोहली पर्सनल कारणों के चलते मैच से बाहर हैं।

    Hero Image
    IND vs ENG 2nd Test: Deep Dasgupta ने रोहित शर्मा की बैटिंग पॉजिशन को लेकर दी ये सलाह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Deep Dasgupta on Rohit Sharma: इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टेस्ट से पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने भारतीय टीम मैनेजमैंट को ‘ऑउट ऑफ द बॉक्स’ सुझाव दिया हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी राय देते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि कप्तान रोहित ओपनिंग नहीं करें, बल्कि नंबर 4 पर खेलें। उनकी इस प्रतिक्रिया से हर कोई हैरान रह गया है।

    IND vs ENG 2nd Test: Deep Dasgupta ने रोहित शर्मा की बैटिंग पॉजिशन को लेकर दी ये सलाह

    दरअसल, विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले IND vs ENG के दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का एलान हो चुका हैं, जिसमें जेम्स एंडरसन और स्पिनर शोएब बशीर को मौका मिला है। इस प्लेइंग-11 को देखकर भारतीय खेमा टेंशन में आ गया है, क्योंकि टीम इंडिया में कई खिलाड़ी चोटिल होने के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे, जबकि विराट कोहली पर्सनल कारणों के चलते मैच से बाहर हैं।

    ऐसे में टीम इंडिया को 11 खिलाड़ियों का सोच-समझकर ही चयन करना होगा। इस कड़ी में पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta Playing 11) ने दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का चयन किया है।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: होम ग्राउंड में KS Bharat खेलेंगे अपना पहला टेस्ट, टीम को सपोर्ट करने विशाखापट्टनम पहुंच सकते हैं जय शाह और रोजर बिन्नी

    उन्होंने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए चुना। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें। यह थोड़ा आउट ऑफ बॉक्स जरूर हैं और मैं चार स्पिनरों के साथ जाना जाता हूं। वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को जगह और मैं एक कम तेज गेंदबाज के साथ जाऊंगा।

    दीप दासगुप्ता ने आगे कहा कि ओपनर्स शुभमन गिल और यशस्वी, तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार, क्योंकि वह इस पॉजिशन पर खेलता है। चौथे पर रोहित, पांचवें पर श्रेयस। नंबर 6 पर सुंदर, क्योंकि बाएं हाथ के खिलाड़ी का होना जरूरी है। सातवें पर अश्विन, 8वें पर केएस भरत, 9वें पर अक्षर और कुलदीप 10वें और बुमराह 11वें पर।

    यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: "ये अपमानजनक होगा, लेकिन...", Sarfaraz khan को टीम इंडिया में जगह मिलने पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया अनोखा बयान

    comedy show banner
    comedy show banner